राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को दिया तोहफा, 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने के आदेश किए जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: February 5, 2019 08:32 PM2019-02-05T20:32:43+5:302019-02-05T20:32:43+5:30

गोपालन विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, इसके लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में आवश्यक प्रावधान कर दिया गया है। इस फैसले से राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन से सम्बद्ध 21 जिला दुग्ध संघों के माध्यम से प्रदेश भर में 11 हजार 500 से अधिक दुग्ध समितियों से जुड़े 5 लाख पशुपालक एवं नए जुड़ने वाले पशुपालक लाभान्वित होंगे।

Rajasthan government issued orders to increase the price of milk Rs 2 per liter | राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को दिया तोहफा, 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने के आदेश किए जारी

राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को दिया तोहफा, 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने के आदेश किए जारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सबल योजना के अंतर्गत दूध की आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को तोहफा दिया है। सरकार ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध की दर को बढ़ा दिया है। यह आदेश एक फरवरी, 2019 से प्रभावी होगा।

गोपालन विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, इसके लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में आवश्यक प्रावधान कर दिया गया है। इस फैसले से राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन से सम्बद्ध 21 जिला दुग्ध संघों के माध्यम से प्रदेश भर में 11 हजार 500 से अधिक दुग्ध समितियों से जुड़े 5 लाख पशुपालक एवं नए जुड़ने वाले पशुपालक लाभान्वित होंगे। दूध की खरीद दर के अतिरिक्त मिलने वाले इस 2 रुपये प्रति लीटर के बोनस से उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा। 

वर्ष के दौरान प्रतिदिन औसतन 30 लाख किलोग्राम दूध इकट्ठा किया जाता है। इसे देखते हुए पशुपालकों को हर साल 220 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गत जनवरी में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए आरसीडीएफ से सम्बद्ध सहकारी समितियों के सदस्य दुग्ध उत्पादकों को 2 रुपये प्रति लीटर बोनस दिए जाने की घोषणा की थी।

Web Title: Rajasthan government issued orders to increase the price of milk Rs 2 per liter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे