राजस्थान: 15 सालों से माफिया धड़ल्ले से कर रहा है अवैध बजरी व पत्थर खनन, माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

By धीरेंद्र जैन | Published: November 4, 2020 09:26 PM2020-11-04T21:26:34+5:302020-11-04T21:29:42+5:30

अधिकारी मजबूरी बताते हुए कहते हैं कि माफिया के खिलाफ अकेले कार्रवाई संभव नहीं है।बांध क्षेत्र में मशीनों के जरिये अवैध खनन बेखौफ जारी है और बांध के लिए भूमि अवाप्ति को मुआवजा लेने के बाद भी लोगों ने भूमि पर अवैध खनन करके इसे छलनी कर दिया है।

Rajasthan: For 15 years, mafia has been doing illegal gravel and stone mining, the authorities are avoiding action on mafias | राजस्थान: 15 सालों से माफिया धड़ल्ले से कर रहा है अवैध बजरी व पत्थर खनन, माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

राजस्थान: 15 सालों से माफिया धड़ल्ले से कर रहा है अवैध बजरी व पत्थर खनन, माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

Highlightsराजस्थान में माफियाओं द्वारा लगभग डेढ दशक से धड़ल्ले से अवैध बजरी और पत्थर खनन जारी है। जिसके चलते यहां 70 से 100 फीट तक गहरे गड्ढे हो गये है।

जयपुर: राजस्थान के पावटा क्षेत्र के लगभग 24 गांवों में कृषि भूमि, सरकारी भूमि और बनाड़ी बांध के लगभग 10 किमी के क्षेत्र में माफियाओं द्वारा लगभग डेढ दशक से धड़ल्ले से अवैध बजरी और पत्थर खनन जारी है। जिसके चलते यहां 70 से 100 फीट तक गहरे गड्ढे हो गये है।

वहीं खनन अधिकारियों में माफिया को भय इस कदर व्याप्त है कि वे उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। अधिकारी मजबूरी बताते हुए कहते हैं कि माफिया के खिलाफ अकेले कार्रवाई संभव नहीं है।बांध क्षेत्र में मशीनों के जरिये अवैध खनन बेखौफ जारी है और बांध के लिए भूमि अवाप्ति को मुआवजा लेने के बाद भी लोगों ने भूमि पर अवैध खनन करके इसे छलनी कर दिया है।

ग्रामीणों ने अनेकों बार जिम्मेदार लोगों को इसकी शिकायत की है लेकिन आपसी मिलीभगत के चलते एक दो दिन कार्रवाई का नाटक करके के बाद फिर यही खेल शुरू हो जाता है।उक्त मामले को लेकर लोगों ने अनेक बार धरने प्रदर्शन किये लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और माफियाओं द्वारा रात-दिन धडल्ले से अवैध खनन जारी है।

 

Web Title: Rajasthan: For 15 years, mafia has been doing illegal gravel and stone mining, the authorities are avoiding action on mafias

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे