राजस्थान: मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवकों की डूबने से मौत
By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:42 IST2021-10-15T18:42:47+5:302021-10-15T18:42:47+5:30

राजस्थान: मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवकों की डूबने से मौत
धौलपुर,15 अक्टूबर धौलपुर जिले में शुक्रवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के मुताबिक आगरा जिले के गांव भुवनपुरा के लोग नवरात्र समापन के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बसेड़ी आए थे। ये लोग भूतेश्वर मंदिर के पास में पार्वती नदी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने गहरे पानी में उतर गए और डूब गए।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई राजेश (26) व रनवीर सिंह (24) , सत्यप्रकाश (22 वर्ष), श्रीकृष्ण (23) व संजय (19) शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।