राजस्थान इकॉनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स सम्मान समारोह 2019: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जल्द लाएंगे नई स्टार्ट-अप पॉलिसी

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 24, 2019 19:01 IST2019-09-24T19:01:07+5:302019-09-24T19:01:20+5:30

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आईआईटी, आईआईएम, एनआईएफटी, एम्स जैसे संस्थान यहां स्थापित हुए हैं। साथ ही इनफोसिस, जेनपेक्ट, जेसीबी जैसी बड़ी कम्पनियों ने अपनी शाखाएं यहां स्थापित की हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है।

Rajasthan ET Business Leaders Honor Ceremony 2019: CM Ashok Gehlot promisses for new start-up policy | राजस्थान इकॉनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स सम्मान समारोह 2019: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जल्द लाएंगे नई स्टार्ट-अप पॉलिसी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश आर्थिक हालातों को लेकर चिंतित है, हमारी सरकार प्रदेश में उद्यमियों को निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखेगी।सीएम गहलोत ने कहा कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही हम नई स्टार्ट अप पॉलिसी लाएंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश आर्थिक हालातों को लेकर चिंतित है, हमारी सरकार प्रदेश में उद्यमियों को निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखेगी। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही हम नई स्टार्ट अप पॉलिसी लाएंगे। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाएंगे तथा सिंगल विण्डो सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री यहां जयपुर में इकॉनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स सम्मान समारोह-2019 को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, ज्वैलरी, टैक्सटाइल्स, माइनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को इकोनोमिक टाइम्स बिजनेस लीडर्स अवार्ड प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी से देश का पूरा अर्थतंत्र परेशानी में है। हर सेक्टर के उद्यमी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। जीडीपी घटकर करीब 5 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऐसे में हम सबके लिए यह सामूहिक चिंता का विषय होना चाहिए कि कैसे हम उद्योग जगत को सम्बल प्रदान करें ताकि देश इस मुश्किल हालात से उबर सके।

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आईआईटी, आईआईएम, एनआईएफटी, एम्स जैसे संस्थान यहां स्थापित हुए हैं। साथ ही इनफोसिस, जेनपेक्ट, जेसीबी जैसी बड़ी कम्पनियों ने अपनी शाखाएं यहां स्थापित की हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है।

सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रयास है कि राजस्थान औद्योगिक प्रगति का सिरमौर बने। इस दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने अपनी उद्यमिता से पूरी दुनिया में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान आने वाले समय में एक आइडियल स्टेट बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मुद्रा का प्रवाह जितना अधिक होगा अर्थव्यवस्था भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के सहयोग के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है।

टाइम्स ऑफ इण्डिया के स्टेट हैड मृणाल कस्तूरिया तथा स्थानीय सम्पादक कुणाल मजूमदार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जयपुर मेयर विष्णु लाटा तथा बड़ी संख्या में उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Web Title: Rajasthan ET Business Leaders Honor Ceremony 2019: CM Ashok Gehlot promisses for new start-up policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे