राजस्थान: 10 से 11 फीसदी बढ़ी बिजली की दरें, 1 फरवरी से प्रभावी

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 8, 2020 07:33 IST2020-02-08T07:33:23+5:302020-02-08T07:33:48+5:30

बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। विद्युत विनियामक आयोग के अनुसार बीपीएल, आस्था कार्डधारकों और औद्योगिक उपभोक्ताओं को नई दरों से छूट दी गई है।

Rajasthan: electricity rates increased by 10 to 11 percent, effective from February 1 | राजस्थान: 10 से 11 फीसदी बढ़ी बिजली की दरें, 1 फरवरी से प्रभावी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsराजस्थान की गहलोत सरकार ने बिजली की दरों में 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दिया है। किसानों को दी जाने वाली कृषि बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसका बढ़ा हुआ भार सरकार वहन करेंगी।

राजस्थान की गहलोत सरकार ने बिजली की दरों में 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दिया है। जिससे आमजन की जेब पर भार बढ़ने से बिजली का बिल आने से पहले ही करंट लगने लगा है।

बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं। विद्युत विनियामक आयोग के अनुसार बीपीएल, आस्था कार्डधारकों और औद्योगिक उपभोक्ताओं को नई दरों से छूट दी गई है।

विद्युत विनियामक आयोग के अनुसार प्रदेश के 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं पर बिजली की बढ़ी हुई दरों को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

किसानों को दी जाने वाली कृषि बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसका बढ़ा हुआ भार सरकार वहन करेंगी।

इस बढ़ोतरी से प्रदेश के एक करोड 40 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे और डिस्काॅम को हर माह लगभग 400 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। अब तक साल 2000 में बिजली कंपनियों की स्थापना से आज तक यह 8वीं बार बिजली की दरों में वृद्धि की गई है।

Web Title: Rajasthan: electricity rates increased by 10 to 11 percent, effective from February 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे