राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 44 लाख रुपये कीमत का सोना पकड़ा

By धीरेंद्र जैन | Published: February 13, 2020 05:22 AM2020-02-13T05:22:21+5:302020-02-13T05:22:21+5:30

कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से एक किलो से अधिक सोना जब्त कर लिया जिसकी कीमत 44 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

Rajasthan: Customs Dpt caught gold worth Rs 44 lakh at Jaipur Airport | राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 44 लाख रुपये कीमत का सोना पकड़ा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी के दो मामले सामने आए हैं। जिसमें बैंकाॅक से आया यात्री अपने रैक्टम में 589 ग्राम सोना छुपा कर लाया था, वहीं, दुबई से आया एक अन्य यात्री भी अपने रैक्टम में 475 ग्राम सोना छुपाकर लाया था। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से एक किलो से अधिक सोना जब्त कर लिया जिसकी कीमत 44 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला मंगलवार देर रात का है जब इंटेलीजेंस को मोहम्मद बिलाल द्वारा सोना तस्करी करने की सूचना मिली। जो एयर एशिया की फ्लाइट सं. एफडी-130 से जयपुर पहुंचा। जयपुर एयरपोर्ट पर पूछताछ के दौरान आरोपी घबरा गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके रैक्टम से 589.860 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 24 लाख 65 हजार बताई गई है।

वहीं दूसरा मामला बुधवार सुबह का है जब एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-196 जयपुर पहुंची तो कस्टम विभाग को जांच के दौरान एक यात्री मोहम्मद अब्दुल नाजिर पर संदेह हुआ। जांच करने पर उसके अंदर मेटल होने के संकेत मिले। पूछताछ में उसने बताया कि रैक्टम में सोना लाया है। आरोपी के पास से 475.99 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 20 लाख 31 हजार बताई जा रही है। 

Web Title: Rajasthan: Customs Dpt caught gold worth Rs 44 lakh at Jaipur Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे