Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में 86 नए मामले सामने आए, जयपुर का है बुरा हाल, जानिए शहरों की क्या है स्थिति

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2020 10:43 IST2020-04-30T10:43:13+5:302020-04-30T10:43:13+5:30

राजस्थान में गुरुवार को कोराना के अजमेर में 4, अलवर में 1, चित्तौड़गढ़ में तीन, धौलपुर में 1, जयपुर में 14, जोधपुर में 59, कोटा में 2 और टोंक में दो मामले सामने आए हैं।

Rajasthan Corona Updates: 86 new cases of COVID 19, two new deaths reported, total cases are 2524 | Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में 86 नए मामले सामने आए, जयपुर का है बुरा हाल, जानिए शहरों की क्या है स्थिति

राजस्थान में बढ़े कोरोना मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights राजस्थान में कोविड-19 के 86 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 2524 हो गई। राजस्थान में दो लोगों की मौत हो गई है और कुल मौतों की संख्या 57 पर पहुंच गई है।

जयपुरःराजस्थान में कोविड-19 के 86 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 2524 हो गई। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है और कुल मौतों की संख्या 57 पर पहुंच गई है। बता दें, राज्यभर में लॉकडाउन के साथ अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोराना के अजमेर में 4, अलवर में 1, चित्तौड़गढ़ में तीन, धौलपुर में 1, जयपुर में 14, जोधपुर में 59, कोटा में 2 और टोंक में दो मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई है और संक्रमित मरीजों की संख्या 567 है। वहीं, दूसरे नंबर पर जोधपुर है, जहां 362 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा अभी तक प्रदेश भर से 97 हजार 790 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें से 2524 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 90 हजार 108 लोग निगेटिव पाए गए और 5158 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक 827 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 592 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।  


अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेते हुए उनकी जांच करवाकर ही हम कोरोना को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक प्रदेश में लगभग 98 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं और 6.5 हजार से ज्यादा जांचों की क्षमता विकसित की जा चुकी है। देश भर में इतने व्यापक स्तर पर सैंपल लेने वाला और जांच करने वाला राजस्थान अग्रणी प्रदेश है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। प्रदेश भर में 13 आरटी-पीसीआर की मशीनों के जरिए व्यापक स्तर पर जांचें की जा रही हैं। डूंगरपुर में 3, उदयपुर में 4, बीकानेर और बाड़मेर 1-1 और भरतपुर व कोटा 2-2 मशीनें भेजी गई हैं। इनमें डूंगरपुर की 3 और उदयपुर की 2 और बीकोनर की 1 मशीन के जरिए जांच का कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि जांचों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर ने भीलवाड़ा को अनुमति दे दी और वहां जांच का कार्य शुरू हो गया है। आरयूएचएस में 250 जांच प्रतिदिन होना शुरू हो गया और वहां इसका दायरा बढ़ाकर 1000 प्रतिदिन जांच की जाएंगी। जयपुर और जोधपुर के लिए कोबोस-8800 के ऑर्डर किए जा चुके हैं, इनके आने के बाद जांचों का दायरा 3-4 हजार प्रतिदिन और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में  व्यापक स्तर पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

Web Title: Rajasthan Corona Updates: 86 new cases of COVID 19, two new deaths reported, total cases are 2524

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे