राजस्थानः कोरोना केस 1,63,000, जयपुर, जोधपुर और अलवर सबसे आगे, नए मामले कम
By धीरेंद्र जैन | Updated: October 13, 2020 20:15 IST2020-10-13T20:15:01+5:302020-10-13T20:15:01+5:30
राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 33 लाख 92 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 1,63,219 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1679 मरीजों की जान भी जा चुकी है।
जयपुरः राजस्थान में आज मिले 2035 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 1,63,000 के पार पहुंच गई है और आंकड़ा अब 1,63,219 हो गया है। वहीं, प्रदेश में मौतों को आंकड़ा भी बढ़कर 1650 पर पहुंच गया है। प्रदेश में शनिवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 397 मामले जयपुर में सामने आए।
वहीं, बीकानेर में 218, जोधपुर में 218, अलवर में 156, अजमेर में 156, नागौर में 132, उदयपुर में 105, पाली में 102, कोटा में 84, श्रीगंगानगर में 66, जालोर में 64, भरतपुर में 58, सीकर में 45, झुंझुनूं में 45, सिरोही में 28, हनुमानगढ़ में 27, टोंक में 22, चूरू में 17, राजसमंद में 14, बाडमेर में 14, बूंदी में 9, जैसलमेर में 7, धौलपुर में 6, भीलवाड़ा में 6, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 6, चितौडगढ़ में 5, सवाई माधोपुर में 4, झालावाड़ में 2 और करौली में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 33 लाख 92 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 1,63,219 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 139616 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1679 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 21924 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 26940 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 24482 मरीज मिल चुके हैं। जबकि अलवर में 12862, कोटा में 9878, बीकानेर में 9768, अजमेर में 8259, पाली में 6496, उदयपुर में 5793, भीलवाड़ा में 5444, भरतपुर में 4853, सीकर में 4751, नागौर में 4277, धौलपुर में 3180, बाड़मेर में 3009 जालौर में 2945 और झालावाड़ में 2542 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, सिरोही में 2253, श्रीगंगानगर में 2254, चूरू में 2249, डूंगरपुर में 2229, राजसमंद में 2162, झुंझुनूं में 2114, चित्तौड़गढ़ में 2016, टोंक में 1615, बारां में 1390, बांसवाड़ा में 1386, बूंदी में 1333, हनुमानगढ़ में 1225, दौसा में 1217, जैसलमेर में 1017, सवाई माधोपुर में 1015 और प्रतापगढ़ में 864 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1679 मरीजों की जान भी जा चुकी है।