राजस्थान कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी: डोटासरा

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:20 IST2021-01-11T18:20:36+5:302021-01-11T18:20:36+5:30

Rajasthan Congress will lay siege to Raj Bhavan on January 15: Dotasara | राजस्थान कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी: डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी: डोटासरा

जयपुर 11 जनवरी राजस्थान कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को यहां राजभवन का घेराव करेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह घेराव किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व हमारे नेता राहुल गांधी ने आह्वान किया है कि 15 तारीख को हम लोग किसानों के समर्थन में, मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ ... इन तीनों काले कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह घेराव कर हम किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प लेंगे... हम किसान का साथ छोड़ने वाले नहीं हैं। हम किसानों के साथ है।’’

डोटासरा ने कहा कि जय जवान जय किसान का जो नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था उस नारे के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक ये तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते और मोदी सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तब तक हम शास्त्री जी द्वारा दिए गए इस नारे के साथ संघर्ष करेंगे। किसानों के साथ खड़े रहेंगे और गांव गावं ढाणी ढाणी जाकर अलख जगाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन काले कानूनों से किसानों को बचाने के लिए हमारी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में जो विधेयक पारित किए हैं उनको राज्यपाल महोदय नहीं भेज रहे हैं।’’

एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने 90 निकायों में आगामी चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं डोटासरा ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर के पास जमवारामगढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Congress will lay siege to Raj Bhavan on January 15: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे