लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलकर कहें!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 12, 2019 17:13 IST

सीएम गहलोत का यह भी कहना है कि आज लोकतंत्र खतरे में है तो सबसे बड़े राजनीतिक दल के नाते कांग्रेस का ये फर्ज बनता है, सरकार देश में हमारी नहीं है, तब भी ये फर्ज बनता है.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला है. सीएम गहलोत का कहना था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के गृहमंत्री राज्यसभा में मेरा संदर्भ देकर देश को गुमराह कर रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि- हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलकर कहें, पता पड़े इनकी मंशा क्या है? सीएम गहलोत का कहना है कि- पूरे देश में बहुत आक्रोश है. मोदीजी, अमित शाहजी स्टेटमेंट देकर मीडिया के माध्यम से इसे दबाना चाहते हैं, उनको चिंता नहीं है. उन्होंने सवाल किया- क्या नॉर्थ-ईस्ट का भाग हमारा हिस्सा नहीं है? ये चाहते क्या हैं, देश को बताएं? हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलकर कहें, पता पड़े इनकी मंशा क्या है?

सीएम गहलोत का यह भी कहना है कि आज लोकतंत्र खतरे में है तो सबसे बड़े राजनीतिक दल के नाते कांग्रेस का ये फर्ज बनता है, सरकार देश में हमारी नहीं है, तब भी ये फर्ज बनता है. देशवासियों को आगाह करें कि आज देश किस दिशा में जा रहा है, लोकतंत्र बचाएं, जिससे गरीब-से-गरीब आदमी की आवाज का वजन बना रहे, जो आज तक बना रहा है.

इससे पहले, अपना गलत तरीके से जिक्र करने के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाबी हमला करते हुए कहा था कि- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में उनका संदर्भ देकर देश को गुमराह किया है.

याद रहे, शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम को लिखे एक पत्र का जिक्र किया था, जो उन्होंने राज्य में हिन्दू और सिख शरणार्थियों के लिए रियायत को लेकर लिखा था.

सीएम गहलोत का कहना था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के गृहमंत्री राज्यसभा में मेरा संदर्भ देकर देश को गुमराह कर रहे हैं. हमने तो पाकिस्तान से सीमावर्ती राजस्थान आए शरणार्थियों की बरसों से जो मांग थी, चाहे वो हिन्दू थे या सिख थे, उसे लेकर पहल की. उनका कहना था कि हमने उस वक्त में भारत के तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिखा. अगर हिंदू और सिख के अलावा और कोई भी होते तो उनके लिए भी हम यही रिकमेंड करते.

यही नहीं उन्होंने अपने 1971 के कार्यों का जिक्र करते हुए उनका कहना था कि- इंदिरा गांधी के वक्त में, 1971 में, मैं खुद बंगाल बॉर्डर पर रहा था. उस समय भी जो शरणार्थी आए थे, चाहे जिस भी धर्म के लोग थे, सभी की हमने सेवा की, शरणार्थी चाहे यहां के हों या वहां के हों, हमारे यही भाव हमेशा रहे हैं.

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार केन्द्र सरकार के निर्णय का समर्थन कर रहीं हैं, उनका कहना है कि सदन का यह निर्णय उन सभी प्रवासी परिवारों के लिए खुशियों की एक नई सुबह लेकर आया है, जो सिर्फ अपने धर्म की वजह से धार्मिक कट्टरता वाले देशों में कई प्रकार की अमानवीय प्रताड़नाओं का शिकार होते थे. खुशी है कि अब आपके जीवन से कष्टों के बादल छंटने लगे हैं.

इतना ही नहीं, वे मुस्लिमों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहती हैं कि- राजनीति से प्रेरित कुछ लोग अभी भी मुस्लिम भाइयों को भ्रमित कर रहे हैं लेकिन जैसा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- यह सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास वाली सरकार है, इसलिए किसी को भी डरने व भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है!

टॅग्स :अशोक गहलोतनागरिकता संशोधन बिल 2019अमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई