राजस्थान: कोहरे के चलते कार ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 2, 2020 07:11 IST2020-01-02T07:11:01+5:302020-01-02T07:11:01+5:30

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से कार में सवार पाचों लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य का इलाज चल रहा है।

Rajasthan: Car entered into truck due to fog, three people dead, two in critical condition | राजस्थान: कोहरे के चलते कार ट्रक में घुसी, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

राजस्थान के जयपुर में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कोहरे के कारण एक कार आज सुबह सडक किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा शाहपुरा के पास लोचुकावास मोड पर हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से कार में सवार पाचों लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार हादसा शाहपुरा के पास लोचुकावास मोड पर हुआ। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी। इसके चलते सडक किनारे खडें ट्रक से जा दनदाती हुई घुस गई। हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Web Title: Rajasthan: Car entered into truck due to fog, three people dead, two in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे