राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदलः सभी 106 विधायकों से मिलेंगे अजय माकन, सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 28, 2021 15:19 IST2021-07-28T15:07:36+5:302021-07-28T15:19:41+5:30
राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल व हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव व पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को यहां पार्टी के विधायकों से चर्चा शुरू की।

ए विधायकों पर दांव खेला जा सकता है। कई पुराने मंत्री हटाए जा सकते हैं।
जयपुरः राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल होने की संभावना है। राजस्थानकांग्रेस के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे। माकन 28 जुलाई के साथ-साथ 29 जुलाई को भी कांग्रेस विधायकों के साथ मैराथन बैठक करेंगे।
इस बीच, राजस्थान में राजनीतिक गलियारों में इस बात की अफवाहें उड़ रही हैं कि कैबिनेट विस्तार या फेरबदल में किसे क्या मिलेगा। कई नेताओं और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है। सूत्रों ने कहा कि नए विधायकों पर दांव खेला जा सकता है। कई पुराने मंत्री हटाए जा सकते हैं।
गहलोत से मिलने वालों में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, विधायक और पायलट के वफादार मुरारी लाल मीणा, मंत्री भजनलाल जाटव और अन्य शामिल थे। जब माकन जयपुर में थे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे और महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले। राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 106 विधायक हैं।
CM Gehlot and the party leadership will decide on Cabinet expansion. This is a special power of the Chief Minister. There is no dispute in party for almost a year. We've completed 75-80% promises on our manifesto. Centre has to answer now: Rajasthan Minister Pratap Khachariyawas
— ANI (@ANI) July 28, 2021
इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायकों का उसे समर्थन प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल व राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच माकन व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी शनिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबी चर्चा की थी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इन नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले दिन, बुधवार को जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, बारां, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, बूंदी, कोटा व धौलपुर के पार्टी विधायकों का माकन से मिलने का कार्यक्रम है। बाकी जिलों के विधायक बृहस्पतिवार को माकन से मिलेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नयी दिल्ली में माकन से मुलाकात की।
माकन का यहां पहुंचने पर, हवाई अड्डे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इससे पहले डोटासरा ने मंगलवार को दिन में ट्वीट किया,‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। इस दौरान वे सभी कांग्रेस एवं कांग्रेस समर्थक विधायकों से चर्चा करेंगे।’’