राजस्थान: दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

By भाषा | Published: October 19, 2019 10:56 PM2019-10-19T22:56:10+5:302019-10-19T22:56:10+5:30

मंडावा सीट के लिए कुल 2,27,414 मतदाता हैं और जहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं खींवसर में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Rajasthan: By-election preparations for two assembly seats complete, voting to be held on Monday | राजस्थान: दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

राजस्थान: दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

Highlights मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60 व खींवसर में 121 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं।दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 8-8 कम्पनियां उपलब्ध करवायी गई हैं।

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हेतु मतदान सोमवार को होना है। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इन चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मंडावा (झुन्झुनू) व खींवसर (नागौर) में विधानसभा के उप चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा। कुमार ने बताया कि मंडावा सीट के लिए कुल 2,27,414 मतदाता हैं और जहां 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं खींवसर में कुल 2,50,155 मतदाताओं के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

कुमार ने बताया कि दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60 व खींवसर में 121 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 8-8 कम्पनियां उपलब्ध करवायी गई हैं। इस बीच इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया।

Web Title: Rajasthan: By-election preparations for two assembly seats complete, voting to be held on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे