राजस्थान: पिंक सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ मंथन!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 8, 2019 08:02 IST2019-08-08T08:02:22+5:302019-08-08T08:02:22+5:30
अमेरिकी दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर कैथरीन फिश्चर, एक्सपट उवे ब्रान्ड्स ने और सांस्कृतिक मामलों के विशेषज्ञ रॉबिन बंसल ने स्मार्ट सिटी प्रोेजेक्ट में जनता को ध्यान में रखकर किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना भी की.

इस दौरान विभिन्न बिंदुओं और समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ उपयुक्त समाधान भी सुझाए गए.
पिंक सिटी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकिसत करने के लिए चल रही प्रक्रि या के मद्देनजर नगर निगम मुख्यालय में महापौर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अमेरिकी दूतावास अधिकारियों एवं शहरी विकास डिजाइन के अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने वाशिंगटन डीसी के अनुभव साझा किए.
इस दौरान विभिन्न बिंदुओं और समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ उपयुक्त समाधान भी सुझाए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी योजना डिजाइनर एक्सपर्ट प्रोफेसर उवे ब्रान्ड्स ने पार्किंग समस्या समाधान के लिए डाइनमिक प्राइसिंग पार्किंग का सुझाव दिया, यानी व्यस्त घंटों में पार्किंग का शुल्क ज्यादा और सामान्य घंटों में कम रहे.
आधारभूत संरचना विकास के लिए विकेंद्रीकृत मॉडल अपनाने का सुझाव आया. यहां नदी-नालों में प्रदूषित जल की समस्या के मद्देनजर विभिन्न प्रतिष्ठान और नागरिकों को अपने भवनों एवं प्रतिष्ठान के आगे की जमीन पर फील्ट्रेशन पाइंट विकसित किए जाने की जरूरत बताई गई. पीपीपी मॉडल के जरिए भूस्वामी को शामिल करके संरचनाओं का विकास करने और ऊर्जा खपत के मानक तय करने विषयक चर्चा भी हुई.
इसी तरह, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जीरो विजन प्लान पर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि इस दौरान अमेरिकी दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर कैथरीन फिश्चर, एक्सपट उवे ब्रान्ड्स ने और सांस्कृतिक मामलों के विशेषज्ञ रॉबिन बंसल ने स्मार्ट सिटी प्रोेजेक्ट में जनता को ध्यान में रखकर किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना भी की.
इस चर्चा में स्मार्ट सिटी के सीओ आलोक रंजन, अतिरिक्त सीईओ सुश्री कविता चौधरी, निगम के चीफ इंजीनियर अनिल सिंघल सहित निगम और स्मार्ट सिटी के अफसर मौजूद रहे, जहां स्मार्ट सिटी अधिकारियों और अमेरिकी विशेषज्ञों ने पॉवर पाइन्ट प्रेजेंटेशन के जरिए से शहरी विकास के मॉडल की जानकारी दी.