लाइव न्यूज़ :

राजस्थान के राजसमंद से BJP विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में कोरोना से निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 30, 2020 11:33 IST

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के उत्थान के कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति

Open in App

देश में बड़ते कोरोना संक्रमण ने एक और राजनेता की जान ले ली। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का 59 साल की उम्र में रविवार देर रात निधन हो गया.  उनका गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.  माहेश्वरी प्रदेश की दूसरी विधायक हैं जिनका निधन कोरोना के कारण हुआ है. इससे पहले भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना के कारण निधन हो गया था. 

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के उत्थान के कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.

वहीं, किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. वो  कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं. बीमार होने के बाद किरण माहेश्वरी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. 

बता दें कि किरण माहेश्वरी का जन्म 29 अक्टूबर 1961 को हुआ था। वो साल 2004 में लोकसभा में राजस्थान के उदयपुर सीट से सांसद रहीं। हालांकि, 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव में उन्हें अजमेर सीट पर कांग्रेस के सचिन पायलट से हार का सामना करना पड़ा था. 

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल का भी निधन हो गया। वह 71 साल के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. अहमद पटेल को भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर के विधायक और एनसीपी नेता भारत भालके का भी निधन हाल ही में कोरोना की वजह से हुआ. 

टॅग्स :राजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस