राजस्थान चुनावः हवामहल विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्चे का लेखाजोखा, उठाया गया ये कदम

By रामदीप मिश्रा | Published: November 29, 2018 08:38 PM2018-11-29T20:38:47+5:302018-11-29T20:38:47+5:30

रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र हवामहल, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर ने बताया कि विधानसभा के प्रत्याशियों के खर्चों का लेखा 28 नवंबर को देना था। लेकिन निरीक्षण के दौरान कुल 19 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशियों ने अपने व्यय लेखों दिया है, जो सही पाया गया। 

rajasthan assembly polls: ec issues notice to 10 candidates for not provide Expenditure statement | राजस्थान चुनावः हवामहल विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्चे का लेखाजोखा, उठाया गया ये कदम

राजस्थान चुनावः हवामहल विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्चे का लेखाजोखा, उठाया गया ये कदम

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जयपुर जिले के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों ने खर्चे का लेखाजोखा नहीं दिया है, जिसके बाद व्यय पर्यवेक्षक के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। 

रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र हवामहल, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर ने बताया कि विधानसभा के प्रत्याशियों के खर्चों का लेखा 28 नवंबर को देना था। लेकिन निरीक्षण के दौरान कुल 19 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशियों ने अपने व्यय लेखों दिया है, जो सही पाया गया। 

व्यय पर्यवेक्षक ने शेष 10 प्रत्याशियों के खर्चे का विवरण लेकर नहीं देने पर रिटर्निंग अधिकारी को नोटिस संबंधी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुसार, रिटर्निंग अधिकारी पीएस चारण ने प्रत्याशी पुरुषोत्तम शर्मा, याकूब खान, मोहम्मद परवेज, नौशाद, रफीक, कमलेश शर्मा, मीरा देवी, कपिल कौशिक, शाहिदा तारीक और सिराजुद्दीन को लेखा विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार नोटिस जारी किए हैं। 

इधर, विधानसभा चुनाव के लिए जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट सीलिंग का कार्य 28 और 29 नवंबर को पूरा कर लिया गया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सीलिंग का कार्य जारी है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने गुरुवार को ईवीएम सीलिंग केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने ईवीएम सीलिंग की प्रगति की जानकारी से उन्हें अवगत कराया। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 28 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़, कोटपूतली की ईवीएम और वीवीपेट सीलिंग का कार्य जामिया तुल हिदाया मुस्लिम विश्वविद्यालय जमवा रामगढ़ रोड, विधानसभा क्षेत्र चाकसू, दूदू की ईवीएम और वीवीपेट का सीलिंग कार्य राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज, झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित केन्द्रों पर प्रारम्भ हुआ, जो 29 नवंबर को पूरा हो गया।

Web Title: rajasthan assembly polls: ec issues notice to 10 candidates for not provide Expenditure statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे