लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनाव: अमित शाह बोले, यह धरती भैरोंसिंह शेखावत की है, यहां कांग्रेस का जीतना असंभव

By भाषा | Updated: December 3, 2018 15:17 IST

यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से बार बार पूछता हूं कि आपकी सेना का सेनापति कौन है ? लेकिन वह नहीं बताते हैं।’’ 

Open in App

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर एक बार फिर तंज कसते हुए सोमवार को यहां सवाल उठाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं ? 

यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से बार बार पूछता हूं कि आपकी सेना का सेनापति कौन है ? लेकिन वह नहीं बताते हैं।’’ 

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न नेता है न नीति। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव में एक ओर मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली जैसी भाजपा खड़ी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है, जिसका ना कोई नेता है ना नीति है ना सिद्वांत है।’’ 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी अपने वोट बैंक के स्वार्थ के चलते देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस के लोगों को एक ओर तो सर्जिकल स्ट्राइक में राजनीति दिखाई पड़ती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश में घुसे घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी हो जाती है।' 

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश को सुरक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है।’’ 

राज्य की वसुंधरा राजे और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार विकास किया है उस पर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है और आज 19 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के 70 प्रतिशत भू भाग पर भाजपा का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है।’’ 

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त कराया तथा सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में छह करोड़ गरीब माताओं को घरेलू गैस सिलेंडर देने का काम किया है।

उन्होंने एक बार फिर कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई नहीं हिला सकता। 

राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होना है और चुनाव प्रचार पांच़ दिसंबर को थम जाएगा।

शाह ने वीर भूमि चित्तौड़गढ़ को नमन करते हुए कहा कि अगर मेरे जैसे कई लोगों से ईश्वर पूछे कि अगला जन्म कहां लेना है तो मैं आंख मूंद कर कह सकता हूं कि महाराणा प्रताप की वीर भूमि पर जन्म लेना है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की