राजस्थानविधानसभा चुनाव में सत्ता पाने की होड़ में सूबे की दोनों दिग्गज पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगी हुई हैं। पूरे सूबे में चुनाव प्रचार जोरों पर है और ऐसे में मेवाड़ की राजनीति भी दिलचस्प होती जा रही है क्योंकि मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे के बाद दो नंबर की हसियत रखने वाले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया इसी क्षेत्र से विधायक हैं। उनको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि क्या वह लगातार चौथी बार विजयी पताका फहरा पाएंगे?
उदयपुर नगर सीट
दरअसल, हम बात उदयपुर नगर विधानसभा सीट की कर रहे हैं। इस सामान्य सीट का प्रतिनिधित्व सूबे के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे मोहन लाल सुखाड़िया करते थे। उन्हें आधुनिक राजस्थान का निर्माता कहा जाता है। वहीं, अब यह सीट पिछले तीन चुनावों से बीजेपी के कब्जे में है और कांग्रेस जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कटारिया इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं और साल 2008 में वसुंधरा विरोधी लहर होने के बावजूद भी कटारिया अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए थे।
बीजेपी रच सकती है इतिहास
जानिए पिछले चुनाव के आंकड़े
अगर पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख, दो हजार, 584 थी। जिसमें से एक लाख, 39 हजार, 672 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और वोटिंग फीसदी 68.95 रहा था। बीजेपी के उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया के खाते में 78 हजार, 446 वोट पड़े थे। जबकि, कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश श्रीमाली 53 हजार, 838 वोटों पर समिट गए थे। उन्हें कटारिया ने 24 हजार, 608 वोटों से मात दी थी।
राजस्थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।