लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः राहुल पर बरसे PM मोदी, कहा- 'नामदार' को हरी मिर्च और लाल मिर्च का फर्क नहीं पता

By अनुभा जैन | Updated: December 4, 2018 13:13 IST

पीएम मोदी ने कहा कि नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल कर दिखाया। इन लकड़ियों ने मेक इन इंडिया की छोटी नाव लेकर पूरे विश्व का भ्रमण कर भारत का सिर दुनियाभर में फैलाया। आज नौसेना दिवस पर इन 6 बेटियों को सलाम।

Open in App

दो दिन बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों क लिये सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अंतिम समय में एड़ी चोटी का जोर लगा मैराथन सभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (4 दिसंबर) हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित किया।

सभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान में भारत से 3 किमी दूर स्थित करातपुर पर विचार से चर्चा कर कांग्रेस पर शिकंजा कसा। उन्होंने कहा कि जब 1947 में जब देश आजाद हुआ तब विभाजन के बाद मुस्लमानों को इस्लाम के नाम पर देश चाहिये था ऐसे समय में कांग्रेस के कुछ अविवेकपूर्ण निर्णयों ने देश को हाशिये पर ला दिया। 

भारत से 3 किमी दूर करतारपुर जो गुरूनानक देव की सेवा कर्म भूमि थी कांग्रेस के गलत निर्णयों से पाकिस्तान के पास चला गया। लेकिन, मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का निर्णय किया है जिससे गुरूनानक देव के सामने सिर झुकाने वाले भारतीय इस कॉरिडोर से सुरक्षित जाकर वापिस भारत आ सकते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहूंगा कि करतारपुर को लेकर कांग्रेस ने ऐसी गलती क्यों की। मोदी ने आगे सर्जिकल स्टराइक का जिक्र करते हुये कहा कि जहां कांग्रेस के 70 सालों के शासन में पाकिस्तान जब तब हो भारत में बम धमाके कर दिया करता था मोदी सरकार बनने के बाद एक सर्जिकल स्टराइक के कदम ने पाकिस्तानियों को सीमित कर दिया। इस कदम ने भारत को अमरीका और इजरायल के साथ तीसरी महाशक्ति के रूप में ला खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा कि नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल कर दिखाया। इन लकड़ियों ने मेक इन इंडिया की छोटी नाव लेकर पूरे विश्व का भ्रमण कर भारत का सिर दुनियाभर में फैलाया। आज नौसेना दिवस पर इन 6 बेटियों को सलाम।

आगे किसानों के भलाई के लिये किये जाने वाले कामों को गिनाते हुये मोदी ने किसान के लिये सोलर पावर से आधुनिक खेती कर पैसा बचाने और सौर उर्जा से बिजली पैदा कर पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध कराने की जानकारी दी। 

अंत में नामदार पर तंज कसते हुये कहा कि जिसे हरी मिर्च और लाल मिर्च का फर्क नहीं पता वो हमे अब क्या किसान की भाषा समझायेंगे। मोदी ने कहा कि हमारे नामदार झूठ बोलकर किसानों का अपमान करने में माहिर है। इस नामदार से कोई कह दे हरी मिर्च के किसान को कम पैसा मिलता है और लाल मिर्च के किसान को ज्यादा। तो वे भाषण देंगे कि किसानों को हरी की नहीं लाल मिर्च की खेती करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि 5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी- आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया। ऐसी ही खबरें आती थीं। आज सरकार बने चार साल से ज्यादा हो गए हैं। अब देश के पैसों की लूट बंद हो गई।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनरेंद्र मोदीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय