राजस्थान चुनावः BJP का अभेद्य किला ढहाने के लिए कांग्रेस ने बदला इस सीट पर प्रत्याशी, जीत होगी आसान?

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 3, 2018 17:36 IST2018-12-03T15:36:41+5:302018-12-03T17:36:12+5:30

कांग्रेस ने झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बदला है और उसने गुर्जर नेता के ऊपर  दांव लगाया है ताकि बीजेपी से यह सीट छीनी जा सके।

rajasthan assembly election 2018: congress changed his candidate on khanapur constituency | राजस्थान चुनावः BJP का अभेद्य किला ढहाने के लिए कांग्रेस ने बदला इस सीट पर प्रत्याशी, जीत होगी आसान?

राजस्थान चुनावः BJP का अभेद्य किला ढहाने के लिए कांग्रेस ने बदला इस सीट पर प्रत्याशी, जीत होगी आसान?

Highlightsमौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और उसने इस बार भी वर्तमान विधायक नरेन्द्र नागर को ही मैदान में उतारा है।खानपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में वोटरों की संख्या 2 लाख, 27 हजार, 509 है।राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब चार दिन बचे हैं और राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं। सूबे की दिग्गज पार्टियां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई ऐसा मौका गंवाना नहीं चाह रही हैं कि जिससे उन्हें खामियाजा भुगतना पड़े। यही वजह है कि कांग्रेस ने झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बदला है और उसने गुर्जर नेता के ऊपर  दांव लगाया है ताकि बीजेपी से यह सीट छीनी जा सके।

इस नेता पर लगाया कांग्रेस ने दांव 

मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और उसने इस बार भी वर्तमान विधायक नरेन्द्र नागर को ही मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवार बदलकर नए चेहरे के रूप में गुर्जर नेता सुरेश गुर्जर को टिकट दिया है। पिछले चुनाव में इस सीट पर पार्टी ने संजय गुर्जर को टिकट दिया था। इस बार वह कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके चलते उसने नया दांव खेला है। 

लंबे समय से है बीजेपी का कब्जा

सबसे बड़ी बात यह है कि खानपुर विधानसभा सीट सामान्य है और इस पर बीजेपी तीन बार लगातार जीत चुकी है। इस बार उसके पास चौका मारने का मौका है। लेकिन, इस दौरान उसे कांग्रेस के सुरेश गुर्जर कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसके चलते बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हालांकि, कांग्रेस के लिए भी बीजेपी के अभेद्य किले को ढहाना इताना आसान नहीं होगा।

ये है वोटर्स की संख्या

बताते चलें कि खानपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में वोटरों की संख्या 2 लाख, 27 हजार, 509 है, जिसमें 1 लाख, 17 हजार 320 पुरुष वोटर, 1 लाख, 10 हजार, 188 महिला वोटर और एक ट्रांसजेंडर वोटर है। यहां महिला और पुरुष वोटर्स का अनुपात 93.92 है। जबकि, पिछल विधानसभा चुनाव 2013 में कुल वोटर्स की संख्या एक लाख, 99 हजार, 557 थी। इनमें से एक लाख, 61 हजार, 719 लोगों ने मतदान किया था और यहां 81.04 फीसदी वोटिंग हुई थी। 

पिछले चुनाव के आंकड़े

अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो खानपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के खाते में 73 हजार, 955 वोट पड़े थे। वहीं, कांग्रेस को 42 हजार, 999 वोट मिले थे। बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र नागर ने कांग्रेस के उम्मीदवार संजय गुर्जर को 30 हजार, 956 वोटों के अंतराल से हराया था और उन्होंने बीजेपी का इस सीट पर कब्जा बरकार रखा था, लेकिन इस बार क्या वह अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या नहीं ये आने वाली 11 दिसंबर की तारीख को तय हो जाएगा। 

राजस्‍थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

गौरतलब है‌ कि राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

Web Title: rajasthan assembly election 2018: congress changed his candidate on khanapur constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे