लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः इन दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन, रोचक हुआ मुकाबला 

By अनुभा जैन | Updated: November 19, 2018 19:38 IST

नामांकन भरने के बाद सचिन ने कहा कि न केवल टोंक में बल्कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस को अप्रत्याशित बहुमत मिलेगा। यह मुकाबला दो विचारधाराओं का है। एक दल को जनता ने मौका दिया, लेकिन वे उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। दूसरी ओर कांग्रेस है जो पांच साल तक जनता के साथ खड़ी रही।

Open in App

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार (19 नवंबर) टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पायलट बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्री पहुंचे। राज्य विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सचिन को मुस्लिम बहुल टोंक से उम्मीदवार बनाया है। 

वहीं, भाजपा ने अंतिम क्षणों में पहले उम्मीदवार बनाए गए विधायक अजीत सिंह मेहता का टिकट रद्द करते हुए राजस्थान सरकार में मंत्री यूनुस खान को उम्मीदवार बनाया है। युनूस मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी हैं और उनके प्रत्याशी बनने से यहां मुकाबला रोचक हो गया है।

नामांकन भरने के बाद सचिन ने कहा कि न केवल टोंक में बल्कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस को अप्रत्याशित बहुमत मिलेगा। यह मुकाबला दो विचारधाराओं का है। एक दल को जनता ने मौका दिया, लेकिन वे उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। दूसरी ओर कांग्रेस है जो पांच साल तक जनता के साथ खड़ी रही। सचिन ने कहा कि जनता पांच साल का रिकॉर्ड देखती है। यहां की लंबे समय से रेलवे लाइन की मांग है। मैं कहता हूं कि रेलवे लाइन यहां लाने के लिए भी पूरा प्रयास करूंगा। 

इससे पहले टोंक पहुंचने पर सचिन भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर का आशिर्वाद लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे जुलूस के रूप में नामांकन भरने पहुंचे। सचिन ने टोंक रवाना होने से पहले जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए। मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद सचिन टोंक के लिए रवाना हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से सोमवार सुबह नामांकन दाखिल किया। गहलोत कार से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद वे पावटा में सभा को सम्बोधित करने रवाना हो गए। बगैर किसी लवाजमे के उन्होंने सीधे  रिटर्निंग अधिकारी महिपाल सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। गहलोत के पश्चात सूरसागर से पार्टी प्रत्याशी प्रो. अयबू खान व जोधपुर शहर से मनीषा पंवार ने अपना नामांकन दाखिल किया।

झालरापाटन में कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने भी सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया। मानवेंद्र के यहां से चुनाव मैदान में उतरने से झालारापाटन को राजस्थान की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। नामांकन भरने के बाद मानवेद्र ने कहा कि मैंने बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। मैंने कभी चुनाव लड़नके के बार में नहीं सोचा था और यहां से तो बिल्कुल नहीं। नामांकन दाखिल करने के मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे उनके साथ थे।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया । वहीं मानवेंद्र सिंह ने झालरापाटन से नामांकन दाखिल किया।सूरसागर से पार्टी प्रत्याशी प्रो. अयबू खान व जोधपुर शहर से मनीषा पंवार ने अपना नामांकन दाखिल किया।  

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सचिन पायलटअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की