राजस्थान: पांच भाई-बहन सहित 8 लोगों की डूबने से हुई मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: August 6, 2019 04:38 AM2019-08-06T04:38:32+5:302019-08-06T04:38:32+5:30

बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सवाईमाधोपुर जिले में डूबने की चार अलग-अलग घटनाओं में पांच भाई-बहनों सहित आठ लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई। 

Rajasthan: 8 people died of drowning including five siblings | राजस्थान: पांच भाई-बहन सहित 8 लोगों की डूबने से हुई मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सवाईमाधोपुर जिले में डूबने की चार अलग-अलग घटनाओं में पांच भाई-बहनों सहित आठ लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई। 

जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में सल्लोपाट क्षेत्र के गांव भूरा टिंबा में घर के पीछे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन मासूम भाई-बहनों आशा (6), राहुल (8) और अश्विन (6) की मौत हो गई। तीनों बच्चे घर के पीछे खेलने के दौरान गड्ढे में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

उधर, चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के दो छात्र बिहार निवासी अमित कुमार (24) और झारखंड निवासी ईशर मृणाल (25) कुंड के गहने पानी में डूबने से मौत हो गई। वे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने झरिया महादेव गए थे। दोनों बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र थे। साथी छात्रों ने बताया कि हादसे के शिकार दोनों ही छात्र तैरना नहीं जानते थे, इसके बावजूद वे झरिया महादेव कुंड के गहरे पानी में उतरे।

इसी प्रकार श्रीगंगानगर के गांव डिग्गी में नहाते समय विक्रम (10) और उसकी बहन वीरपाल (17) की डूबने के कारण मौत हो गई। वहीं, धौलपुर में झरने में नहाते समय 23 वर्षीय रामचंद्र लापता हो गया। पुलिस ने कुंड में डूबने की आशंका जताई है। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी। इसी प्रकार फ्रैंडशिप डे मनाने गंगापुर सिटी से करौली पहुंचे छह मित्रों में से एक मित्र सौरभ माली (18) की डूबने से मौत हो गई।

Web Title: Rajasthan: 8 people died of drowning including five siblings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे