राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 IAS अफसरों के तबादले; करौली के कलेक्टर का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2022 08:58 AM2022-04-14T08:58:53+5:302022-04-14T09:07:01+5:30

राजस्थान में 69 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसमें करौली सहित अलवर के कलेक्टर का भी तबादला शामिल है। गौरव गौयल मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

Rajasthan 69 IAS officers transferred, Karauli collector also transferred, see full list | राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 IAS अफसरों के तबादले; करौली के कलेक्टर का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने किए 69 IAS अफसरों के ताबदले (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिंसा पर मचे विवाद के बीच राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने देर रात 69 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। इस फेरबदल के तहत करौली के कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया गया है। उन्हें विभागीय जांच आय़ुक्त बनाया गया है।

वहीं, प्रकाश चंद्र शर्मा को बांसवाड़ा का कलेक्टर बनाया है। अलवर के कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया का भी तबादला किया गया है। विमंदित बालिका से दुष्कर्म के मामले में अलवर कलेक्टर सुर्खियों में थे। राज्य सरकार ने अन्य कई जिलों के कलेक्टर का भी तबादला किया है।  

अंकित कुमार बनाए गए करौली के कलेक्टर

राजेंद्र सिंह शेखावत के तबादले के बाद अंकित कुमार सिंह को करौली का जिलाधिकारी बनाया है। नकाते शिवप्रसाद मदन को अलवर का कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा निशांत जैन को जालौर का जबकि सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।

राज्य सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। शिखर अग्रवाल को वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। इसके अलावा वीनू गुप्ता को एसीएस उद्योग, सुबोध अग्रवाल को एसीएस खान एवं पेट्रोलियम, सुधांश पंत को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बनाया गया है। 

श्रेया गुहा को सहकारिता विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। भास्कर ए सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा होंगे। आनंद कुमार प्रमुख शासन सचिव राजस्व होंगे। अजिताभ शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, नवीन महाज को प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, टी रविकांत अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड बनाए गए है। अश्वनी भगत को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण होंगे।

राजस्थान में इन अधिकारियों का भी तबादला

विकास सीताराम भाले- संभागीय आय़ुक्त जयपुर
मंजू राजपाल- स्टेट मिशन निदेशक 
नवीन जैन- शासन सचिव पंचायतीराज 
केके पाठक- शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग 
आशुतोष एटी पेडणेकर- शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
डा. पृथ्वी राज- शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 
रवि जैन- आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण 
राजेश शर्मा- सचिव राज्य विद्युत विनियामक आयोग 
समित शर्मा- शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
रविकुमार सुरपुर- आय़ुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर 
आरुषि अजय मलिक- शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता 
पीसी किशन- शासन सचिव पशुपालन 

सचिव मुख्यमंत्री बने गौरव गौयल 

जितेंद्र कुमार उपाध्याय- संभागीय आयुक्त, जोधपुर 
दिनेश कुमार यादव- शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग 
गौरव गौयल- सचिव मुख्यमंत्री 
नन्नू मल पहाड़िया- आयुक्त विभागीय जांच 
यज्ञमित्र सिंह देव- सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग
उर्मिला राजौरिया- प्रबंध निदेशक राजफैड 
सांवरमल वर्मा- संभागीय आयुक्त भरतपुर
मोहन लाल यादव- राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान 
महेंद्र सोनी- आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर 
चेतनराम देवड़ा- आयुक्त उद्यानिकी  
सुषमा अरोड़ा- प्रबंधक निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड
प्रकाश राजपुरोहित- आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध निदेशक उदयपुर 
विश्राम मीणा- विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर 
कन्हैयालाल स्वामी- आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर 
नलिनी कठोतिया- अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर 
राजेंद्र सिंह शेखावत- आयुक्त विभागीय जांच जयपुर 
मेघराज सिंह रतनू- निदेशक मत्स्य विभाग जयपुर 
प्रकाश चंद शर्मा- जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा 
सोहनलाल शर्मा- संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर 
महावीर प्रसाद- रजिस्टर राजस्व मंडल अजमेर
शिवांगी स्वर्णकार- आयुक्त आईजीएस राजस्थान जयपुर 
अनिल कुमार अग्रवाल- निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर 
ओम प्रकाश कसेरा- निदेशक पंचायती राज जयपुर 
अम्रता वृषनी- संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस जयपुर 
कानाराम- आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज कृषि विभाग जयपुर 
प्रदीप गवांडे- संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर 
रामअवतार मीणा- निदेशक आईसीडीएस जयपुर 
रश्मि शर्मा- निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर 
पुष्पा सैनी- कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज एवं स्वास्थ्य कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
गौरव अग्रवाल- निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर
अंकित कुमार सिंह- जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट करौली 
निशांत जैन- जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जालौर 
सौरभ स्वामी- जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ 
डॉ घनश्याम- आयुक्त चिकित्सा विभाग जयपुर 
सीताराम जाट- निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासनिक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर 
शरद मेहरा- महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान अजमेर 
ओम प्रकाश बेरवा- निदेशक पब्लिक सर्विस एजेंसी शासन सचिव अभियोग निराकरण विभाग जयपुर 
प्रताप सिंह- संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर 
महेंद्र खड़गावत- निदेशक पुरातत्व संग्रहालय विभाग जयपुर
अतुल प्रकाश- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर 
ऋषभ मंडल- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट कोटपूतली जयपुर 

Web Title: Rajasthan 69 IAS officers transferred, Karauli collector also transferred, see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे