राजस्थान: बीजेपी नेता पर चली गोली, हमलावर फरार
By भाषा | Updated: March 24, 2019 15:47 IST2019-03-24T15:46:55+5:302019-03-24T15:47:34+5:30

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Highlightsबीजेपी नेता समेत चार लोग जख्मीपुलिस टीम बनाकर कर रही आरोपियों की तलाश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान गोली चलने से भाजपा के एक स्थानीय नेता सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तीन-चार लोगों ने भाजपा नेता पर गोलियां चलाईं।
घटना भवानीमंडी इलाके में उस समय हुई, जब नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामलाल गुर्जर (58) एक सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलाईं।
पुलिस ने कहा, ‘‘गुर्जर और तीन अन्य को गोलियां लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत स्थिर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गयी हैं।'’