राजस्थान: आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

By IANS | Updated: January 13, 2018 15:48 IST2018-01-13T15:44:20+5:302018-01-13T15:48:00+5:30

एफएसएल अधिकारियों की शुरूआती जांच में कहा गया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

Rajasthan: 5 family member dead in due to fire | राजस्थान: आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान: आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के जयपुर में शनिवार (13 जनवरी) को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब यह घटना हुई तब घर के मलिक संजीव गर्ग और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में विद्याधर नगर के सेक्टर 9 में आग लगने के कारणों को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति थी। 

इस घटना में गर्ग के 75 वर्षीय पिता लोहा व्यापारी महेंद्र गर्ग, उनकी 23 वर्षीय पोती अर्पिता, 20 वर्षीय पोती सौम्या और 17 वर्षीय पोते अनिमेश की मौत हो गई। पांचवे मृतक की जानकारी अभी नहीं हुई है। हालांकि, एफएसएल अधिकारियों की शुरूआती जांच में कहा गया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कन्वतिया अस्पताल भेजा दिया गया है।

एक अन्य घटना में शनिवार सुबह जयपुर की सिविल लाइन में एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई। पुलिस ने कहा कि इमारत के बेसमेंट में प्लाईवुड का गोदाम था। इमारत को तुरंत खाली कर दिया गया था।

Web Title: Rajasthan: 5 family member dead in due to fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे