राजस्थान: नगरपालिका उपचुनाव में नौ जिलों के 18 वार्ड में 43 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:45 IST2021-07-19T18:45:52+5:302021-07-19T18:45:52+5:30

Rajasthan: 43 candidates in fray in 18 wards of nine districts in municipal by-elections | राजस्थान: नगरपालिका उपचुनाव में नौ जिलों के 18 वार्ड में 43 उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान: नगरपालिका उपचुनाव में नौ जिलों के 18 वार्ड में 43 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान के नौ जिलों की नगरपालिकाओं में होने वाले उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। यहां मतदान 26 जुलाई को होना है।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि नौ जिलों की 16 नगरपालिकाओं के 18 वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच और नाम वापसी के बाद 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं, जबकि एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव चिह्नों का आवंटन 20 जुलाई को किया जाएगा और 26 जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा, जबकि 28 जुलाई को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए पांच अगस्त को चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 43 candidates in fray in 18 wards of nine districts in municipal by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे