राजस्थान: पुलिस वाहन को आग लगाने वाले लुटेरों से नहीं भिड़ने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: July 11, 2021 21:05 IST2021-07-11T21:05:58+5:302021-07-11T21:05:58+5:30

राजस्थान: पुलिस वाहन को आग लगाने वाले लुटेरों से नहीं भिड़ने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित
जोधपुर, 11 जुलाई प्रदेश के पाली जिले में कथित ट्रक लुटेरे गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर रविवार को चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
शनिवार की रात जब पुलिस दल ने गिरोह के सदस्यों को रोका था तो उन्होंने एक पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद उसमें आग लगा दी थी। बदमाशों ने जब हमला शुरू किया तो चारों पुलिसकर्मी अपने वाहन से कूदकर मौके से भाग गए।
पाली के पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने कहा कि हथियार होने के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने और वहां से भागने पर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस घटना में पुलिस का वाहन भी स्थायी रूप से खराब हो गया।
चार पुलिसकर्मी- हेड कांस्टेबल चैनाराम, कांस्टेबल सुनील कुमार और जोगाराम तथा चालक राजेंद्र- शनिवार को पाली जिले के रायपुर इलाके में रात्रि गश्त पर थे जब उन्होंने एक व्यक्ति को चलते ट्रक का तिरपाल काटकर उससे सामान चुराने की कोशिश करते देखा।
पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तभी पुलिस की गाड़ी को पीछे से आ रहे उसी गिरोह के सदस्यों ने अपने वाहन से बार-बार टक्कर मारी। एक बार टक्कर लगने पर पुलिस वाहन का चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सड़क से उतरकर झाड़ियों में फंस गया।
अपने पास मौजूद हथियारों से कार्रवाई करने के बजाय चारों पुलिसकर्मी वाहन से कूद कर पास के खेतों में छिप गए।
कुछ समय बाद गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के वाहन को आग लगा दी और फिर वहां से फरार हो गए। जब तक छिपे हुए पुलिसकर्मी बाहर आकर अपने वरिष्ठों को पूरी घटना के बारे में बताते तब तक उनका वाहन पूरी तरह जल चुका था।
रावत ने कहा कि गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिये पुलिस की टीम बनाई गई हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।