राजस्थान: भरतपुर के तालाब में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर और उसके तीन पोतों की मौत, परिवार ने कहा- नहीं करानी पुलिस जांच

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 30, 2019 02:47 PM2019-06-30T14:47:44+5:302019-06-30T15:03:04+5:30

पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर तालाब में गिरा और पलट गया, जिससे चालक और उसके तीन पोतों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस जांच के लिए फिलहाल मना किया है।

Rajasthan: 4 dead after a tractor falls into pond in Bharatpur, Family does not want police investigation | राजस्थान: भरतपुर के तालाब में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर और उसके तीन पोतों की मौत, परिवार ने कहा- नहीं करानी पुलिस जांच

भरतपुर के तालाब में ट्रैक्टर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। (फोटो- एएनआई)

Highlightsराजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।भरतपुर के तालाब में ट्रैक्टर के गिर जाने से ड्राइवर और उसके तीन पोतों की मौत हो गई।

राजस्थान के भरतपुर के तालाब में एक ट्रैक्टर गिरने से उसके चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चालक के अलावा उसके तीन पोते ट्रैक्टर पर सवार थे। यह दर्दनाक हादसा रविवार (30 जून) को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर तालाब में गिरा और पलट गया, जिससे चालक और उसके तीन पोतों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस जांच के लिए फिलहाल मना किया है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक दर्दनाक हादसा कामां इलाके के बगीची गांव का है। खेत में काम करके बुजुर्ग अपने पोतों-पोतियों को ट्रैक्टर पर बैठाकर घर की और निकला था तभी रास्ते में ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित हो गई और वाहन तालाब में जा गिरा। तालाब पानी से लबालब है। ट्रैक्टर तालाब में पलटने से बुजुर्ग और बच्चे पानी से निकल नहीं सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


दर्दनाक हादसे को देख चश्मदीदों ने गांववालों को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को निकाला गया। एक ही परिवार को चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम छाया हुआ है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई वे 10-12 वर्ष की उम्र के थे। 

Web Title: Rajasthan: 4 dead after a tractor falls into pond in Bharatpur, Family does not want police investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे