2जी घोटाला मामले में बरी हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एक भावुक खत लिखा है। इस खत में राजा ने मनमोहन सिंह के प्रति निष्ठा प्रकट की है और कहा है आपकी मजबूरियों ने आपको मेरा समर्थन करने से रोके रखा। राजा को अपने खत का जबाव मनमोहन सिंह से मिल गया है।
ए राजा ने खत में लिखा
इस खत में ए. राजा ने अपनी निष्ठा और ईमारदारी की बात कही है। उन्होंने मनमोहन को उनके कार्यकाल के दौरान मजबूर भी माना है। एक राजा ने 26 दिसंबर को पूर्व पीएम को खत लिखा था। खत में ए राजा ने लिखा- मैंने आज के ही दिन यूएएस लाइसेंस और 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन को लेकर आपको चिट्ठी लिखी थी। हमारी राजनीतिक और निजी जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे, इसकी हम में से किसी ने कल्पना नहीं की थी।
मनमोहन सिंह ने राजा को दिया जवाब
राजा के खत के जवाब में मनमोहन सिंह ने भी जवाबी खत लिखा है। मनमोहन सिंह ने लिखा कि 'आपके खत के लिए शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं कि 2जी केस में आप दोषमुक्त करार दे दिए गए, आप और आपके परिवार को इस दौरान काफी दुख झेलना पड़ा है, लेकिन सच्चाई सामने आने पर आपके सभी दोस्तों को राहत मिली है और आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं।