मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने सभी हिन्दुओं से अपील की है कि अगर 4 मई से लाउडस्पीकर में अजान सुनते हैं तो वे वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर में बचाएं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, मनसे प्रमुख ने कहा, "मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, 4 मई, यदि आप लाउडस्पीकरों को अज़ान बजाते हुए सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं! तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की बाधा का एहसास होगा।"
राज ठाकरे ने कहा, मैं महाराष्ट्र के सीएम से अपील करता हूं कि सालों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि 'सभी लाउडस्पीकरों को चुप कराने की जरूरत है'..."। उन्होंने पूछा, क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं? या आप किस गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं जो आपको सत्ता में बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं?"
इससे पहले राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। मुंबई समेत महाराष्ट्र भर में मनसे नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की अथवा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो सीधे तौर पर नुकसान की वसूली की जाएगी।