Coronavirus Update: रायपुर AIIMS में मां को कोरोना पॉजिटिव, नर्सिंग टीम तीन महीने की बच्ची को दूध पिला कर पुचकार रही है, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 15, 2020 16:49 IST2020-04-15T16:39:14+5:302020-04-15T16:49:41+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से जहां एक ओर लगातार निराशाजनक खबरें सामने आ रही थीं तो अब वहीं इस बीच रायपुर एम्स से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की तीन महीने की बेटी को नर्सिंग स्टाफ दूध पिलाती और पुचकारती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि बच्ची की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

Raipur Nursing staff seen feeding mother Corona positive, three-month-old girl | Coronavirus Update: रायपुर AIIMS में मां को कोरोना पॉजिटिव, नर्सिंग टीम तीन महीने की बच्ची को दूध पिला कर पुचकार रही है, देखें वीडियो

रायपुर एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉ नितिन नागरकर का कहना है कि हमारे अस्पताल में कोरोना वायरस के 20 मामले हैं।(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights ऐसे में अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बच्ची की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण बच्ची को मां से दूर रखा गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स का नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से भर्ती हुई एक महिला की तीन महीने की बेटी को दूध पिलाता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, बच्ची की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण बच्ची को मां से दूर रखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रायपुर एम्स में पीपीई किट पहने दो नर्सिंग स्टाफ छोटी सी बच्ची को बॉटल से दूध पिला रही हैं और पुचकार रही हैं।

वहीं, इस मामले में रायपुर एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉ नितिन नागरकर का कहना है कि हमारे अस्पताल में कोरोना वायरस के 20 मामले हैं। इनमें से 2 मरीज के साथ उनके बच्चे भी आए थे। एक बच्चा 22 महीने का और एक तीन महीने का है। 3 महीने के बच्चे की देखभाल हमारा नर्सिंग स्टाफ कर रहा है और 22 महीने की बच्चे की देखभाल उसके पिता कर रहे हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी तक इस महामारी के कारण राज्य में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

Web Title: Raipur Nursing staff seen feeding mother Corona positive, three-month-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे