Raipur City South Assembly By-Election: मतगणना आज, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर?, कौन आगे और पीछे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2024 04:34 IST2024-11-23T04:34:37+5:302024-11-23T04:34:37+5:30

Raipur City South Assembly By-Election: शनिवार को सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती की जाएगी। पूरी प्रक्रिया 19 राउंड में 14 टेबलों पर होगी।

Raipur City South Assembly By-Election live updates bjp Sunil Kumar Soni vs Akash Sharma Counting of votes BJP and Congress | Raipur City South Assembly By-Election: मतगणना आज, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर?, कौन आगे और पीछे...

file photo

HighlightsRaipur City South Assembly By-Election: रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।Raipur City South Assembly By-Election: भाजपा प्रचार का नेतृत्व मुख्य रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने किया।Raipur City South Assembly By-Election: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जोर लगा दी।

Raipur City South Assembly By-Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को हो रही है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में शुरू हुई, जहां सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। रायपुर शहर दक्षिण सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। इस सीट पर भाजपा के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती की जाएगी। पूरी प्रक्रिया 19 राउंड में 14 टेबलों पर होगी। उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है।

भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं। उपचुनाव के दौरान भाजपा की ओर से प्रचार का नेतृत्व मुख्य रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तथा पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज ने मुख्य विपक्षी दल के लिए प्रचार किया।

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने साय सरकार द्वारा जारी महिला और किसान हितैषी योजनाओं को लोगों के सामने रखा, जिसमें महतारी वंदन योजना शामिल है, जिसके तहत विवाहित महिला लाभार्थियों को एक हजार रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जा रही है। कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान के दौरान भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी पर 2019 से 2024 तक सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया और राज्य में 'बिगड़ती' कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण सीट पर 1,09,263 वोट हासिल किए थे और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ राज्य में सबसे ज्यादा 67,719 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 में से 54 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस ने 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती थी।

Web Title: Raipur City South Assembly By-Election live updates bjp Sunil Kumar Soni vs Akash Sharma Counting of votes BJP and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे