MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में झमाझम बरसात, बिजली गिरने व चमकने की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 27, 2020 03:11 PM2020-06-27T15:11:57+5:302020-06-27T15:11:57+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में वर्षा दर्ज की गई.

Rainfall in Madhya Pradesh, warning of lightning and flashing | MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में झमाझम बरसात, बिजली गिरने व चमकने की चेतावनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsगुना, कन्नौद, बागली, टोंकखुर्द, महीदपुर और भगवानपुरा में 5 सेमी बरसात दर्ज की गई.मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात होगी.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी बरसात और बिजली गिरने-चमकने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े -

बीते 24 घंटों में भोपाल में 5, बड़वाह, सोनकच्छ, धार, खातेगांव में 11, देपालपुर, नौगांव में 10, पानसेमल में 9, बड़नगर, पन्ना में 8, बीना, कटनी, मुगावली, तिरला, भैंसदेही में 7, सेंधवा, अमला, ब्यावरा, भीमपुर, कुरवई, अशोकनगर, उदयनगर, निवास में 6, गुनौर, सिवनीमालवा, गुना, कन्नौद, बागली, टोंकखुर्द, महीदपुर और भगवानपुरा में 5 सेमी बरसात दर्ज की गई.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में बरसात हो सकती है-

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बरसात होगी. इसके साथ ही शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, सिंगरौली, सीधी, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया एवं बैतूल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

इसके साथ ही भोपाल, होशंगााबद, रीवा, सागर, संभागों के जिलों में तथ  खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Web Title: Rainfall in Madhya Pradesh, warning of lightning and flashing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे