Weather Report: राजस्थान में अगले दो दिनों में कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

By भाषा | Published: January 26, 2020 07:21 PM2020-01-26T19:21:24+5:302020-01-26T19:21:24+5:30

श्रीगंगानगर में यह 6.5 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, ऐरनपुरा रोड पर 7.4 डिग्री, डबोक—जोधपुर—सवाईमाधोपुर में 8.4—8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rain in many parts, possibility of hail in Rajasthan in next two days | Weather Report: राजस्थान में अगले दो दिनों में कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

Weather Report: राजस्थान में अगले दो दिनों में कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

Highlightsराज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.5 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया।विभाग ने आगामी आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर एवं बीकानेर संभाग में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले दो दिनों में कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि न्यूनतम तापमान सीकर में सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

श्रीगंगानगर में यह 6.5 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, ऐरनपुरा रोड पर 7.4 डिग्री, डबोक—जोधपुर—सवाईमाधोपुर में 8.4—8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अजमेर में यह 8.7 डिग्री, जयपुर में 9.6 डिग्री, बीकानेर—कोटा में 10.0—10.0 डिग्री, जैसलमेर में 10.9 डिग्री, बाड़मेर में 11.3 डिग्री, और फलौदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.5 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर एवं बीकानेर संभाग में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। 

Web Title: Rain in many parts, possibility of hail in Rajasthan in next two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे