दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों में 'राहत की बारिश'

By योगेश सोमकुंवर | Published: May 4, 2022 07:06 PM2022-05-04T19:06:53+5:302022-05-04T19:14:53+5:30

देश के कई हिस्सों में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने मिली. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के बाशिंदों के लिए बारिश जरूर राहत लेकर आई. 

Rain hits Delhi-NCR and many parts of country | दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों में 'राहत की बारिश'

दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों में 'राहत की बारिश'

Highlightsदिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा,पंजाब में भी राहत की बारिशदिल्ली में कुछ जगहों पर गिरे ओलेजम्मू में भारी बारिश के कारण दो की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग रहा बंद

ir="ltr">देश के कई हिस्सों में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने मिली. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के बाशिंदों के लिए बारिश जरूर राहत लेकर आई. 

दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा,पंजाब में भी राहत की बारिश

दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में भी बुधवार को बारिश हुई. चंडीगढ़ से लगे पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में भी बारिश हुई. पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान बीते कुछ दिन से सामान्य से काफी अधिक रहा है. लेकिन चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी के बाद अब लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली समेत कुछ राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई थी. पंजाब हरियाणा के अलाव पश्चिमी यूपी के हापुड़, बरेली, बदायूं, मेरठ, बागपत, टांडा, मिलक जैसे इलाकों में भी बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई थी.

दिल्ली में कुछ जगहों पर गिरे ओले

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर को ओले भी गिरे. रोहिणी, पीतमपुरा और पश्चिम विहार में दोपहर दो बजे के करीब ओलावृष्टि और तेज हवाएं देखने मिली. इससे पहले बुधवार सुबह भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी दिल्ली में धूलभरी आंधी, गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. बाद में इस चेतावनी को ‘ऑरेंज’ श्रेणी में तब्दील कर दिया गया था. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक था.

वहीं बुधवार तड़के हैदराबाद में भी तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. इससे जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन भारी बारिश के कारण सीतारामपुरा, सिकंदराबाद छावनी और बेगमपेट समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. 

जम्मू में भारी बारिश के कारण दो की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग रहा बंद

जम्मू में भारी बारिश के चलते बुधवार को हुई घटनाओं में दो लड़कियों की मौत हो गई और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ गया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक उधमपुर जिले के मनवाल इलाके में बिजली गिरने से 13 वर्षीय एक लड़की झुलस गई और मंगलवार रात को अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

एक अन्य घटना में डोडा जिले के चरला क्षेत्र में जंगल में लकड़ी काटने गई 18 वर्षीय एक लड़की के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा डोडा, किश्तवाड़, रियासी और राजौरी जिलों में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई जिसे बाद में बहाल कर दिया गया वहीं समरोली में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हुआ.

Web Title: Rain hits Delhi-NCR and many parts of country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे