राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: June 21, 2021 14:53 IST2021-06-21T14:53:39+5:302021-06-21T14:53:39+5:30

Rain forecast in many parts of Rajasthan | राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान

जयपुर, 21 जून मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी 48 घंटे में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है |

इसके अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं सोमवार को पाली, सिरोही, राजसमंद व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी सम्भव है।

मौसम केंद्र के अनुसार, 23 जून से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain forecast in many parts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे