राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, आंधी से तापमान गिरा

By भाषा | Updated: April 16, 2021 23:00 IST2021-04-16T23:00:04+5:302021-04-16T23:00:04+5:30

Rain fell in many areas of Rajasthan, temperature dropped due to thunderstorm | राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, आंधी से तापमान गिरा

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, आंधी से तापमान गिरा

जयपुर, 16 अप्रैल पश्चिम विक्षोभ के चलते आए मौसम बदलाव से राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश, बूंदाबांदी व आंधी दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के चुरू, सीकर, अलवर, श्रीगंगानर व बीकानेर में शुक्रवार शाम तक क्रमश: 23, 2, 1.5 व 0.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। इससे राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट आई जो 36 डिग्री से 41.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

वहीं, शुक्रवार को जयपुर, अलवर, अजमेर, टोंक, नागौर, झुंझुनू, बाड़मेर, पाली, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चुरू, सीकर व हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में आंधी व बूंदाबंदी दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain fell in many areas of Rajasthan, temperature dropped due to thunderstorm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे