राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश से पारा गिरने का अनुमान
By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:34 IST2021-12-25T16:34:24+5:302021-12-25T16:34:24+5:30

राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश से पारा गिरने का अनुमान
जयपुर, 25 दिसंबर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले कुछ दिनों में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26 से 28 दिसंबर के बीच राज्य के बीकानेर, जयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
इस बीच राज्य में शुक्रवार रात सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में यह 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।