दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना में लिडार तकनीक का इस्तेमाल करेगा रेलवे

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:42 IST2020-12-07T23:42:54+5:302020-12-07T23:42:54+5:30

Railways to use LIDAR technology in Delhi-Varanasi Highspeed Rail Corridor Project | दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना में लिडार तकनीक का इस्तेमाल करेगा रेलवे

दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना में लिडार तकनीक का इस्तेमाल करेगा रेलवे

नयी दिल्ली, सात दिसंबर राष्ट्रीय हाईस्पीड रेल निगम लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि रेलवे दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वेक्षण के लिए एक हेलीकॉप्टर पर लगे लेजर युक्त उपकरण वाली लिडार तकनीक का इस्तेमाल करेगा।

लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) तकनीक का इस्तेमाल इससे पहले मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में पहली बार सफलतापूर्वक किया गया।

लिडार तकनीक में बहुत कम समय में डिजिटल स्वरूप में हाई क्वालिटी वाला डेटा मिलता है। इस डेटा का इस्तेमाल सड़कों, नहरों, भूतल परिवहन, शहर नियोजन, भूस्खलन, सिंचाई आदि से संबंधित अनेक परियोजना में किया जा सकता है।

राष्ट्रीय हाईस्पीड रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएचएसआरसीएल प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी एचएसआर कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिहाज से ग्राउंड सर्वे के लिए एक हेलीकॉप्टर पर लगे लेजर युक्त उपकरण का इस्तेमाल करने वाली लिडार तकनीक को अपनाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to use LIDAR technology in Delhi-Varanasi Highspeed Rail Corridor Project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे