रेलवे की महिलाओं को सौगात, बीच ट्रेन में होगा गुलाबी रंग का आरक्षित महिला कोच

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2018 11:42 PM2018-05-04T23:42:28+5:302018-05-04T23:42:28+5:30

भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए में एक कदम उठाया है। खबर के मुताबिक रेलवे महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को गुलाबी रंग से पेंट करेगा ताकि यात्री आसानी से इनकी पहचान सकें।

railways to place ladies coaches in centre paint with pink colour | रेलवे की महिलाओं को सौगात, बीच ट्रेन में होगा गुलाबी रंग का आरक्षित महिला कोच

रेलवे की महिलाओं को सौगात, बीच ट्रेन में होगा गुलाबी रंग का आरक्षित महिला कोच

नई दिल्ली, 4 मई:  भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए में एक कदम उठाया है। खबर के मुताबिक रेलवे महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को गुलाबी रंग से पेंट करेगा ताकि यात्री आसानी से इनकी पहचान सकें। ये डिब्बा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए बीच ट्रेन में रखा जाएगा।

अभी यह ट्रेन के सबसे आखिर या शुरुआत में लगे होते हैं। इसके अलावा रेलवे महिलाओं के लिए स्टेशन और ट्रेनों में अलग से टॉयलट के साथ चेंजिंग रूम भी बनाएगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया इसके साथ ही महिलाओं के हित के कई और भी अहम फैसले लिए गए हैं। 

जानें क्या है खास 

खबर के मुताबिक रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सबअरर्बन इलाकों गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला सुरक्षा के लिहाज से उनके लिए आरक्षित कोच शुरुआत या अंत की बजाय अब ट्रेन के बीच में जोड़े जाएंगे। इस डिब्बे में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और  खिड़कियों में जाली भी लगेंगी। इसके साथ महिलाओं की सुरक्षा के और भी अहम कदम उठाएगी।

रेलवे में जांच के लिए भी महिला कर्मचारी रखी जाएगी। रेलवे महिलाओं के लिए स्टेशन और ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाएगा। इसमें उनके लिए अलग से टॉयलट और चेंजिंग रूम बनाना भी शामिल है। वहीं, महिलाओं का डिब्बा ट्रेन में सबसे आखिर में जुड़ा होने की वजह से हमेशा अंधेरे में रहता है। यात्री इसमें चढ़ने से डरती हैं। यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा अहम मुद्दा है।
 

Web Title: railways to place ladies coaches in centre paint with pink colour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे