रेलवे की माल ढुलाई सेवा के राजस्व में तीन फीसदी की बढोत्तरी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 00:39 IST2021-04-01T00:39:20+5:302021-04-01T00:39:20+5:30

Railways to increase freight services revenue by three percent | रेलवे की माल ढुलाई सेवा के राजस्व में तीन फीसदी की बढोत्तरी

रेलवे की माल ढुलाई सेवा के राजस्व में तीन फीसदी की बढोत्तरी

नयी दिल्ली, 31 मार्च रेलवे की माल ढुलाई सेवा ने वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा तीन फीसदी अधिक राजस्व हासिल किया है । रेलवे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

रेलवे के अनुसार मार्च महीने में लोडिंग में पिछले साल मार्च की अपेक्षा 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। वित्त वर्ष 2019-2020 के मार्च महीने में लोडिंग 98.76 मीट्रिक टन थी जो मौजूदा वित्त वर्ष के मार्च महीने में 122.19 मीट्रिक टन हो गयी।

इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के अंत तक सामान की लोडिंग 1,224.45 मीट्रिक टन जबकि पिछले वित्त वर्ष में 1,205.04 मीट्रिक टन थी।

इसी प्रकार रेलवे ने 2020-21 के मार्च में 12,137.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी अधिक है।

मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे ने 1,16,634.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि पिछले वित्त वर्ष में रेलवे को कुल 1,13,477.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to increase freight services revenue by three percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे