लाइव न्यूज़ :

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब ट्रेन लेट होने की यात्रियों को मिलेगी SMS से सूचना, रेलवे ने इस बार किए ये खास इंतजाम

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 18, 2019 13:22 IST

केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें रेलवे की ओर से बताया गया है कि रेलवे इस सर्दी में कोहरे से पार पाने के लिए कैसे लड़ाई लड़ेगा। उनसे पंच लाइन दी है 'भारतीय रेलवे है तैयार, अबकी बार-कोहरे पर वार'। 

Open in App
ठळक मुद्देसर्दियां आते ही कोहरे की वजह से रेलवे की हालत खराब होने लगती है और ट्रेनें घंटों लेट हो जाती हैं। रेलवे ने इस बार ट्रेनों की लेट-लतीफी खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इस बार यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। 

सर्दियां आते ही कोहरे की वजह से रेलवे की हालत खराब होने लगती है और ट्रेनें घंटों लेट हो जाती हैं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है और वह समय से अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पाते हैं। यही कारण है कि रेलवे ने इस बार ट्रेनों की लेट-लतीफी खत्म करने के लिए कमर कस ली है और इस बार यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी। 

इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये भारतीय रेल तैयार है। इसके लिये ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों के मोबाइल पर सूचना, रात को विशेष पेट्रोलिंग, व सिग्नल की जानकारी पॉयलट तक पहुंचाने के लिये फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेकों व्यवस्थायें की गयी हैं।'

केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें रेलवे की ओर से बताया गया है कि रेलवे इस सर्दी में कोहरे से पार पाने के लिए कैसे लड़ाई लड़ेगा। उनसे पंच लाइन दी है 'भारतीय रेलवे है तैयार, अबकी बार-कोहरे पर वार'। 

वीडियो में रेलवे की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण अगर आपकी ट्रेन एक निश्चित समय से ज्यादा लेट तो इसकी जानकारी आपको मोबाइल नबंर पर मिलेगी, जिससे सर्दी की रात आपको रेलवे प्लेटफॉर्म पर न करना पड़े। इतना ही नहीं, कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और असुविधाओं से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। साथ ही ट्रेनें समय से चलें इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

कहा गया है कि ट्रेन लेट होने की स्थिति में उसकी सही लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय यात्री को मोबाइल पर भेजा जाएगा। सर्दी में रात 11 बजे से सुबह सात बजे के दौरान रेलवे ट्रेक की निगरानी के लिए खास पेट्रोलिंग की व्यवस्था, साथ ही सभी रेलवे सिग्नल्स पिलर्स को फिर से पेंट किया गया है। जिससे कोहरे में आसानी से नजर आएं और जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।  रेलवे ने कहा है कि रेलवे सिग्नल्स की जानकारी पायलट तक ऑडियो वीडियो के जरिए पहुंचे इसके लिए ट्रेनों में खास फॉग सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था की गई है। यानि सर्दियों की रात में ट्रेन का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक। 

टॅग्स :भारतीय रेलपीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत