भारतीय रेल के 167 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के TTE के लिए जारी किया दिशानिर्देश

By सुमित राय | Updated: May 29, 2020 20:30 IST2020-05-29T20:10:49+5:302020-05-29T20:30:43+5:30

भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले टीटीई के लिए दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके तहत कई पुराने नियमों को बदला गया है।

Railways issues guidelines for TTEs on board 100 pairs of special trains to run from june 1 | भारतीय रेल के 167 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के TTE के लिए जारी किया दिशानिर्देश

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीटीई के टाई और कोट पहनने की अनिवार्यता समाप्त की गई है। (फाइल फोटो)

Highlightsरेलवे ने एक जून से शुरू होने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों में टीटीई के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।दिशानिर्देश के तहत टीटीई को टाई और कोट पहनने की अनिवार्यता समाप्त की गई।

रेलवे ने एक जून से शुरू होने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों में टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है, जिसके तहत टीटीई को टाई और कोट पहनने की अनिवार्यता समाप्त की गई। भारतीय रेल के 167 के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब रेलगाड़ियों में टिकट की जांच करने वाले कर्मचारी अपने पारंपरिक काले कोट एवं टाई नहीं पहनेंगे।

ट्रेन में सवार टिकट जांच कर्मचारियों को आतिशी शीशा (मैग्निफाइंग ग्लास) दिया जाएगा, ताकि वह दूर से ही टिकटों का विवरण देख सकें और शारीरिक संपर्क से बच सकें। इसके अलावा ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले टीटीई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनेटाइजर, साबुन समेत अन्य वस्तुएं मुहैया कराई जाएंगी।

रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देशो के अनुसार, 'कोरोना संक्रमण को रोकने अथवा उसके खतरे को कम करने के मद्देनजर टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिए कोट एवं टाई की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है। हालांकि, वह इस दौरान अपने नाम ओर पद अंकित बैज पहने रहेंगे।'

इसमें यह भी कहा गया है कि ट्रेनों में टिकटों की जांच करने वाले सभी टीटीई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पर्याप्त संख्या में मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, सिर ढंकने का कवर, सेनेटाइजर, साबुन समेत अन्य वस्तुएं मुहैया करायी जाएंगी। इसमें यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा सकती है कि टीटीई वास्तव में सुरक्षात्मक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं।

इसमें कहा गया है कि ट्रेन में सवार टिकट जांच कर्मचारियों को अगर संभव हुआ तो आतिशी शीशा (मैग्निफाइंग ग्लास) दिया जायेगा ताकि वह दूर से ही टिकटों का विवरण देख सकें और शारीरिक संपर्क से बच सकें।

धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की है रेलवे की योजना

बता दें कि भारतीय रेलवे ने  यात्री ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू करने की योजना के तहत 12 मई को 15 जोड़ी एसी ट्रेनों को शुरू किया था। ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली को डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को कनेक्ट करती हैं।

अब भारतीय रेलवे ने अपने योजना को आगे बढ़ाते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों के अलावा 1 जून से 100 जोड़ी (अप-डाउन) नॉन एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 21 मई से शुरू हो चुकी है।

देशभर में 1.65 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 165799 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4706 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में 71105 लोग इस महामारी से ठीक हुए है, जबकि एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है और भारत में अभी कोरोना के 89987 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Railways issues guidelines for TTEs on board 100 pairs of special trains to run from june 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे