रेलमंत्री ने डीआरएम के निधन के बाद परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:09 IST2021-02-14T17:09:09+5:302021-02-14T17:09:09+5:30

Railway Minister postpones inauguration of projects after DRM's demise | रेलमंत्री ने डीआरएम के निधन के बाद परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया

रेलमंत्री ने डीआरएम के निधन के बाद परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया

कोलकाता, 14 फरवरी पश्चिम बंगाल में रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ परियोजनाओं का किया जाने वाला डिजिटल उद्घाटन एक वरिष्ठ अधिकारी के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा संभाग के संभागीय रेल प्रबंधक एस के साहा के निधन की खबर पाकर मंत्री ने गहरी चिंता प्रकट की तथा 14 और 15 फरवरी को परियोजनाओं का प्रस्तावित उद्घाटन शोक के तौर पर स्थगित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां एक अस्पताल में शरीर के विभिन्न अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण साहा की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने कहा कि संकरेल माल ढुलाई टर्मिनल के पहले चरण, संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, सियालदह स्टेशन पर विशेष विश्रामालय उन परियोजनाओं में हैं जिनका गोयल द्वारा डिजिटल उद्घाटन किया जाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway Minister postpones inauguration of projects after DRM's demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे