ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, बोले- उच्च स्तरीय जांच की जाएगी

By अंजली चौहान | Published: June 3, 2023 09:42 AM2023-06-03T09:42:54+5:302023-06-03T10:02:21+5:30

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही।

Railway Minister Ashwini Vaishnav expressed grief over Odisha train accident said high level inquiry will be done | ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, बोले- उच्च स्तरीय जांच की जाएगी

(photo credit: ANI twitter)

Highlights केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को बालासोर में ओडिशा ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे घटना की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया जाएगाचेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई है

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे ने पूरे देश का दिल दहला कर रख दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

रेल मंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया। घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री ने कहा, "एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।"

उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है। जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद बहाली शुरू होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

अब तक बचाव दल द्वारा निकाले गए लोगों में बताया जा रहा है कि करीब 900 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे में करीब 233 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसा चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस में हुआ जब 10-12 डिब्बे कल देर रात ओडिशा में बालासोर के पास यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन के रास्ते में पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक पर गिर गए। इस भीषण हादसे में करीब तीन ट्रेने आपस में टकरा गई जिसमें यात्रियों से भरी ट्रेन के कई यात्री मारे गए हैं। 

इस हादसे पर दुख जताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यह हादसा दुखद है और यह एक बड़ी दुखद दुर्घटना है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान चला रही है। सर्वोत्तम संभव स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे। 

इस बीच, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पश्चिम बंगाल में कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए, जहां एक यात्री ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। 

ओडिशा में एक दिन का शोक घोषित 

ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद ओडिशा सरकार ने शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का झंडी दिखाने का समारोह ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे के कारण रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन तरफ से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें 233 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए। रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Web Title: Railway Minister Ashwini Vaishnav expressed grief over Odisha train accident said high level inquiry will be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे