रेलवे का निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 27, 2021 00:39 IST2021-08-27T00:39:47+5:302021-08-27T00:39:47+5:30

Railway inspector arrested for taking bribe | रेलवे का निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

रेलवे का निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 'कल्याण निरीक्षक' (वेलफेयर इंस्पेक्टर) के पद पर कार्यरत अधिकारी को एक मृतक कर्मचारी की पत्नी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी अनूपकुमार अवाले (46) को यहां मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक, बलारपुर में तैनात एक रेलवे कर्मचारी की पत्नी को उसके पति की मृत्यु के बाद रेलवे से लगभग 11 लाख रुपये की राशि मिलनी थी। कर्मचारी की अप्रैल में मृत्यु हुई थी। अवाले ने कथित तौर पर राशि जारी करने के लिए 2.40 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद पीड़िता ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई। सीबीआई अधिकारियों ने जाल बिछाकर बृहस्पतिवार को अवाले को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway inspector arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे