रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा बोले-किसी राज्य ने ट्रेनों का संचालन बंद करने को नहीं कहा, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2021 10:55 PM2021-04-16T22:55:18+5:302021-04-16T22:56:14+5:30

राज्यों ने निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर चिंता जताई है, वहां यात्रियों की रैंडम जांच और गंतव्य पर पहुंचने पर जांच की जा रही है. आईआरसीटीसी की टिकट बुक करने वाली वेबसाइट पर दिए गए प्रोटोकॉल का सभी राज्य पालन कर रहे हैं.

Railway Board Chairman Sunit Sharma said - no state asked to stop operating trains covid cornavirus | रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा बोले-किसी राज्य ने ट्रेनों का संचालन बंद करने को नहीं कहा, जानें मामला

देशभर में अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिहाज से रेलवे 140 अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन कर रही है.

Highlightsआरटी-पीसीआर जांच करवाने या कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है.रेलवे यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जुर्माने की राशि भी अधिसूचित कर दी है.स्टेशनों पर भीड़ रोकने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है.

नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए आज स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवा बंद करने का अनुरोध नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि जहां भी राज्यों ने निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर चिंता जताई है, वहां यात्रियों की रैंडम जांच और गंतव्य पर पहुंचने पर जांच की जा रही है. शर्मा ने कहा कि रेलवे ने इंगित किया है कि आईआरसीटीसी की टिकट बुक करने वाली वेबसाइट पर दिए गए प्रोटोकॉल का सभी राज्य पालन कर रहे हैं.

वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि यात्रियों को किन क्षेत्रों में जाने से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने या कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है, या फिर कहां पहुंचने पर उन्हें जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. उन्होंने कहा, ''अभी तक किसी भी राज्य की सरकार ने ट्रेनों का संचालन बंद करने को नहीं कहा है.

रेलवे यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जुर्माने की राशि भी अधिसूचित कर दी है.'' उन्होंने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की संभावना से इनकार कर दिया और कहा कि मांग और जरूरत के मुताबिक ट्रेनें चलाई जाएंगी. शर्मा ने कहा कि स्टेशनों पर भीड़ रोकने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है.

सेवा में कोई कमी नहीं, हालात सामान्यः शर्मा ने कहा, ''मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सेवा में कोई कमी नहीं है. हालात सामान्य हैं, खास तौर से मुंबई, सूरत और बेंगलुरु में.'' उन्होंने कहा, ''हम ज्यादा लोकप्रियता वाली ट्रेनों की 28 क्लोन ट्रेनें और 947 यात्री ट्रेनों का संचालन भी कर रहे हैं. करीब 70 प्रतिशत ट्रेन सेवा बहाल हो गई है. देशभर में अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिहाज से रेलवे 140 अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन कर रही है.''

4,000 आइसोलेशन कोच तैयारः कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल होने वाले परिवर्तित डिब्बों के बारे में शर्मा ने कहा, ''देश में विभिन्न जगहों पर हमारे पास 4,000 आइसोलेशन कोच (बोगी) हैं. हमें महाराष्ट्र के नंदूरबार से 100 से ज्यादा बोगियों की मांग आई है और 20 आइसोलेशन कोच मुहैया कराए गए हैं.'' शर्मा ने कहा कि रेलवे मुंबई, गुजरात, कर्नाटक और जहां भी मांग ज्यादा है, वहां सभी स्टेशनों पर करीब से नजर रखे हुए है. जोनल महाप्रबंधकों को अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का अधिकार दिया गया है.

Web Title: Railway Board Chairman Sunit Sharma said - no state asked to stop operating trains covid cornavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे