भोपालः रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा भरभरा गिरने से 9 घायल, लापरवाही आ रही सामने, जांच के दिए आदेश 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 13, 2020 16:31 IST2020-02-13T16:29:58+5:302020-02-13T16:31:39+5:30

मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. हादसे में 9 लोग घायल हैं. हादसे के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई.

Rail Over-bridge Portion Collapses at Bhopal Railway Station, 9 Injured | भोपालः रेलवे ओवर ब्रिज का हिस्सा भरभरा गिरने से 9 घायल, लापरवाही आ रही सामने, जांच के दिए आदेश 

भोपाल रेलवे स्टेशन के एक ओवर ब्रिज का हिस्सा ढहा।

Highlightsमध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. घायलों को इलाज के लिए शासकीय हमीदिया चिकित्सालय और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की बात कही है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए शासकीय हमीदिया चिकित्सालय और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की बात कही है.

राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. हादसे में 9 लोग घायल हैं. हादसे के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को घटना स्थल से हटाया. घायलों को हमीदिया अस्पताल के अलावा रेलवे के निशातपुरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज का हिस्सा गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है. यहां डीआरएम सहित आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बड़ी संख्या में स्टेशन पर यात्री गुजर रहे थे. इस वक्त पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों के भोपाल पहुंचे का समय भी था, जिसके चलते यात्रियों की संख्या स्टेशन पर काफी रहती है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 एवं 3 पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी. इसके अलावा ट्रेनों को भी आउटर पर रोक दिया गया. इसके चलते ट्रेनें विलंब से स्टेशन पर पहुंची.

ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर किया शिफ्ट

घटना वाले प्लेटफार्म क्रमांक 2 एवं 3 पर इटारसी और बीना दोनों तरफ से आने वाली करीब 18 ट्रेनों को 4-5 नंबर पर शिफ्ट किया गया है. भोपाल रेल मंडल डीआरएम उदय बोरवणकर ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच करा रहे हैं. इसमें दोषियों पर कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर जताया दुख

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दु:खद. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना. प्रशासन को घायलो के समुचित इलाज व हरसंभव मदद के निर्देश.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताते हुए जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने इस घटना पर दुखद जताया और कहा कि वे इस घटना के पीडितों को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखेंग. उन्होंने कहा कि इस मामले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है. शर्मा मौके पर पंहुचे और उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के निर्देश हैं कि घायलों को 50-50 हजार रुपए प्रदेश सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.

भोपालः हादसे के लिए गठित की समिति

पश्चिम मध्य रेलवे ने हादसे को दुखद बताया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल को रेलवे द्वारा हादसे की जानकारी दी गई. इसके बाद रेल मंत्री के निर्देश पर घटना की जांच के लिए जांच दल गठन करने की बात पश्चिम मध्य रेल द्वारा कही गई है. पश्चिम मध्य रेल की जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि घटना में 8 लोगों के घायल होने की समाचार मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए जांच दल का गठन किया गया है, यह दल जांच के बाद 1 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगा.

Web Title: Rail Over-bridge Portion Collapses at Bhopal Railway Station, 9 Injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे