अयोध्या में तैयारियों में जुटा रेल प्रशासन, रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2023 19:48 IST2023-08-05T19:46:42+5:302023-08-05T19:48:05+5:30

अयोध्या में बढ़ती भीड़ और महत्ता को देखते हुए तमाम कनेक्टिविटी के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। अयोध्या से चारों तरफ जाने वाले मार्गों को फोरलेन का बनाया जा रहा है। मनकापुर से अयोध्या तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

Rail administration engaged in preparations in Ayodhya, rail connectivity will be further improved | अयोध्या में तैयारियों में जुटा रेल प्रशासन, रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद

अयोध्या में रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाएगा

Highlightsअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां शुरूरेल प्रशासन अनेक तैयारियां शुरू कर रहा हैकई शहरों को सीधे रेल रूट से जोड़ने की तैयारी

अयोध्या:  पूरे देश से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन अनेक तैयारियां शुरू कर रहा है। अयोध्या से सटे दर्शन नगर और भरतकुंड रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत ₹20-20 करोड़ रूपया आवंटित किया जा चुका है जिसका 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा पुनर्निर्माण शिलान्यास समारोह भी आयोजित किया गया है। 

इसी के साथ पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा अयोध्या में रेलवे स्टेशन की गोरखपुर गोंडा रूट के स्टेशनों की पहुंच अयोध्या शुभम तरीके से होती रहे इसके लिए 2 परियोजनाएं शुरू की जाने वाली हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि दर्शन नगर रामघाट हाल्ट कटरा तक नई रेल लाइन बाईपास के रूप में बनाई जाएगी जिसका सर्वे पूरा कर लिया गया है। 

इसी तरह मनकापुर से अयोध्या तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा जिस पर ₹62400000 का बजट आमंत्रित कर दिया  गया है। इसी प्रकार गोंडा से सीधे अयोध्या पहुंचने वाली ट्रेनों के लिए झिलाही रेलवे स्टेशन से टिकरी के बीच एक नई बाईपास रेल लाइन बनाई जाएगी जिससे गोंडा से चलने वाली ट्रेन मनकापुर ना जाकर सीधे टिकरी होते हुए अयोध्या पहुंच जाए।

झिलाही और टिकरी रेलवे स्टेशनों को विस्तारित किया जाएगा और उन्हें विकसित किया जाएगा। रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जा रहा है और वहां पर नए भवन बनाए जाएंगे तथा अयोध्या के लिए एक अतिथि गृह भी रेल विभाग बनाने की तैयारी कर रहा है।  पूर्वोत्तर रेलवे रामघाट हाल्ट तक अपना परीक्षेत्र छोड़ने को तैयार नहीं है इसीलिए यह रेलखंड पूर्वोत्तर रेलवे का हिस्सा है।

अयोध्या में बढ़ती भीड़ और महत्ता को देखते हुए अन्य तमाम कनेक्टिविटी के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। अयोध्या से चारों तरफ जाने वाले मार्गों को फोरलेन का बनाया जा रहा है। फैजाबाद जंक्शन जिसे अब अयोध्या कैंट जंक्शन कहा जाता है वहां के लोको शेड एरिया को गिरा कर के रेल भवन और शॉपिंग माल बनाया जाएगा। इसी प्रकार से जल परिवहन द्वारा अयोध्या के नया घाट से गुप्तार घाट तक इलेक्ट्रिक बोर्ड से यात्रियों को घुमाया जाएगा। इस परियोजना के फलीभूत होने के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय बंदोपाध्याय अयोध्या आए। उन्होंने कमिश्नर के साथइससे जुड़े अधिकारियों की बैठक की और कहा कि दिसंबर माह तक यह परियोजना शुरू हो जानी चाहिए। सरयू नदी को और गहरा बनाया जाएगा इसके लिए उन्होंने निर्देश जारी किया है।

Web Title: Rail administration engaged in preparations in Ayodhya, rail connectivity will be further improved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे