छ्त्तीसगढ़: रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस एमएलए प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का केस दर्ज किया, सीएम ने कहा, 'आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक के बेटे, कानून सबके लिए बराबर है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 16, 2022 11:22 PM2022-04-16T23:22:16+5:302022-04-16T23:28:17+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज किये जाने पर कहा कि आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक प्रकाश नायक के बेटे हों, कानून सभी के लिए समान है।

Raigad Police of Chhattisgarh registered a case of felony against the son of Congress MLA Prakas Nayak, CM said, 'Whether the accused is Bhupesh Baghel's father or MLA's son, law is equal for all' | छ्त्तीसगढ़: रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस एमएलए प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का केस दर्ज किया, सीएम ने कहा, 'आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक के बेटे, कानून सबके लिए बराबर है'

छ्त्तीसगढ़: रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस एमएलए प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का केस दर्ज किया, सीएम ने कहा, 'आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक के बेटे, कानून सबके लिए बराबर है'

Highlightsरायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे के खिलाफ गुंडागर्दी का मामला दर्ज किया हैविधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक ने एक ट्रक ड्राइवर और पुलिस कांस्टेबल से मारपीट कीसीएम बघेल ने कहा कि कानून के सामने भूपेश बघेल के पिता हों या विधायक के बेटे, सभी समान हैं

रायगढ़:छत्तीसगढ़ की मौजूदा भूपेश बघेल सरकार को उस समय बड़ा झटका लगा जब रायगढ़ पुलिस ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक और उसके दोस्तों को एक ट्रक चालक और एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के जुर्म में आरोप दर्ज किया है।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेन ने कहा कि रायगढ़ पुलिस बधाई की पात्र है जो उसने बड़े तेजी से मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सीएम बघेल ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से जनता के बीच साफ संदेश गया है कि आरोपी चाहे भूपेश बघेल के पिता हों या फिर विधायक प्रकाश नायक के बेटे हों, कानून सभी के लिए समान है और अपराध के लिए सभी को दंड विधान की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

इस घटना के संबंध में रायगढ़ पुलिस ने बताया कि रायगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक और उसके दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), 294 (अश्लील कार्य), 332 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपियों पर धारा 34 (सामान्य इरादे) और 506 (आपराधिक धमकी) देने का भी केस दर्ज किया गया है।

रायगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विधायक पुत्र पर मामला दर्ज होने के बाद कहा, “ऋतिक नायक और उसके दोस्तों ने कोटरा रोड पर एक ट्रक चालक मुलायम सिंह के साथ मारपीट की। हमलावरों से बचते हुए ड्राइवर मुलायम किसी तरह थाने पहुंचा तो थाने से कांस्टेबल लालजीत राठिया मुलायम का ट्रक दिलवाने के लिए मौके पर गए। उसके बाद मुलायम जब वापस थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र ऋतिक और उसके दोस्त भी थाने पहुंच गये और थाने के भीतर पुलिसक्रमियों के सामने ही चालक की पिटाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल राठिया ने जब बीच-बचाव करके मामले को शांत कराने की कोशिश की तो विधायक के बेटे और उसके साथी कांस्टेबल के साथ भी मारपीट करने लगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऋतिक और उसके साथियों ने थाने में अराजक किस्म का माहौल पैदा कर दिया था।"

वारदात के संबंध में रायगढ़ पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक विधायक पुत्र ऋतिक नायक और उसके दोस्तों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा। 

Web Title: Raigad Police of Chhattisgarh registered a case of felony against the son of Congress MLA Prakas Nayak, CM said, 'Whether the accused is Bhupesh Baghel's father or MLA's son, law is equal for all'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे